बस्ती : जिले में कृषि विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को खाद भंडार पर छापेमारी की. इस दौरान अधिकारियों ने खाद की सैंपलिंग भी की. किसान ने दुकानदार पर खाद में मिलावट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि जांच में अभी तक नकली खाद की बात सामने नहीं आई है.
कलवारी थाना क्षेत्र के पियारेपुर गायघाट में खाद भंडार की दुकान पर कृषि अधिकारी ने शनिवार को छापेमारी की. किसान रंजीत निषाद ने खाद भंडार के दुकानदार पर नकली खाद बेचने का आरोप लगाया था. कृषि विभाग की टीम जैसे ही पहुंची, तो हड़कंप मच गया. किसान का आरोप है कि पानी में खाद घोलने के बाद उसके अंदर से मौरंग निकल रही थी. छापेमारी के दौरान टीम ने खाद की दुकान में रखी खाद का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया.
किसान का आरोप है कि दुकान का संचालक नकली और मिलावटी खाद बेच रहा है. अब तक कई किसानों को नकली और मिलावटी खाद बेच चुका है. आरोप है कि खाद में मौरंग दिखाई दे रही थी. जब खाद को पानी में घोला, तो मौरंग नीचे बैठ गई.
इस मामले को लेकर जब जिला कृषि अधिकारी बीआर मौर्य से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि किसानों की शिकायत पर वह गायघाट में मिश्रा खाद भंडार पर जांच करने पहुंचे थे. वहां उन्हें किसी प्रकार का कोई खाद नहीं मिली. उन्होंने कहा कि जांच में अभी तक नकली खाद की बात सामने नहीं आई है. अगर किसान शिकायत करते हैं, तो दोबारा इसकी जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : हमीरपुर में DAP नहीं मिलने पर सड़क पर लेटे किसान; कालपी हाईवे जाम कर किया हंगामा, जिद पर अड़े