पूर्णिया: पूर्णिया के चंपानगर थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव में बेखौफ अपराधियों ने एक किसान को गोली मार दी. जख्मी किसान का नाम संजीव यादव है. उसके हाथ एवं पैर में गोली लगी है. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. संजीव के भाई सुनील ने इस बाबत गांव के ही नयन यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि भूमि विवाद से जुड़ा मामला है.
क्या है मामला: घायल किसान के भाई सुनील ने बताया कि उसकी मां मकई की खेत में काम कर रही थी. वहीं पर संजीव खड़ा था. उसी समय नयन एक नकाबपोश व्यक्ति के साथ पहुंचकर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. संजीव के पैर में गोली लगी. एक गोली उसके हाथ में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद नयन अपने सहयोगी के साथ फरार हो गया. घटना की जानकारी घायल के परिवार के द्वारा चंपानगर थाने को दे दी गई.
जमीन खरीदना चाह रहा थाः घायल संजीव को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने संजीव को खतरे से बाहर बताया. सुनील ने बताया कि नयन दबंग है. उसकी निगाह इन लोगों की जमीन पर है. जबरदस्ती जमीन खरीदना चाह रहा था. मना करने के बाद नयन ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. नकाबपोश व्यक्ति कौन था इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. सुनील के अनुसार नयन के पकड़े जाने के बाद ही इसका पता चल सकेगा.
"घायल के परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें गांव के ही नयन यादव एवं एक अज्ञात व्यक्ति को गोली कांड का आरोपी बनाया गया है. पुलिस घायल के परिजन एवं गांव वाले से पूछताछ कर जांच कर रही है. जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- थाना अध्यक्ष, चंपानगर
इसे भी पढ़ेंः Purnea Crime : गांव के दबंगों ने दो भाईयों को मारी गोली, एक की मौके पर ही मौत, दूसरे की हालत गंभीर
इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, 6 महीने पहले ही की थी लव मैरिज - Purnea Couple Commits Suicide