मिर्जापुर: जिले में अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय पर किसान अपने बूढ़े मां-बाप के साथ गले में फांसी का फंदा लगाकर धरने पर बैठ गया. आरोप है कि राइसल मिलर बकाया पैसा दो साल से नहीं दे रहा है. इतना ही नहीं पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही है.
मिर्जापुर जिला मुख्यालय परिसर में किसान गले में फांसी का फंदा डाल कर धरने पर बैठ गया तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया. जिला अधिकारी के आश्वासन के बाद किसान मान गया. बताया जा रहा है पड़री थाना क्षेत्र के रानी चौकियां के रहने वाले किसान श्याम सुंदर बिंद अपने पिता के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर गले में फांसी का फंदा डाल कर धरने पर बैठ गये.
किसान ने आरोप लगाया कि मिलर ने साढ़े सात लाख रुपए का धान लिया था. जिसमें पांच लाख 20 हजार दिया. लेकिन दो लाख 30 हजार रुपए देने के लिए दो साल से दौड़ा रहा है. पैसे मांगने पर गाली गलौज करते हैं. थक हारकर जिला मुख्यालय पहुंचकर पैसे की मांग कर रहे हैं. किसान ने कहा कि पैसे नहीं मिले तो जान देंगे.
किसान गले में फांसी का फंदा डाल बैठा जिला मुख्यालय धरने की जानकारी मिलने पर अपर जिलाधिकारी शुक्ला किसान के पास पहुंचकर बात की. इसके बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आश्वासन के बाद किसान मान गया. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने संबंधित अधिकारी को आदेश देकर कार्रवाई की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-एम्बुलेंस कर्मचारियों ने किया डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास के बाहर धरना, शुरू किया भूख हड़ताल