गया : बिहार के गया में छिनतई की बड़ी घटना सामने आई है. अपराधियों ने एक किसान के 5 लाख कैश की छिनतई कर ली. घटना की शिकायत थाने में की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार यह घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई है. गया जिले के बोधगया प्रखंड के परेवा गांव के रहने वाले किसान बैजू यादव ने स्टेट बैंक आफ इंडिया के मुख्य ब्रांच से 5 लाख कैश की निकासी की थी.
बैंक से निकले थे रुपए : बाइक के हैंडल में रुपए से भरा बैग टंगा था. इसी बीच विष्णुपद थाना अंतर्गत बाईपास के समीप पल्सर बाइक से ओवर ट्रैक करते दो अपराधी आए और झपट्टा मारकर रुपए भरा थैला छीन लिया. रुपए भरा थैला छीनने के बाद अपराधी भागने में सफल हो गए. पल्सर सवार रहे बाइक सवार अपराधी घटना करने के बाद मानपुर की ओर भाग निकले. वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
5 लाख रुपए की छिनतई : पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हालांकि, अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. पीड़ित किसान ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य ब्रांच से 5 लाख रुपए कैश निकालकर अपने घर को लौट रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने इस तरह की घटना की और भाग निकलने में सफल रहे.
छानबीन को पहुंची पुलिस : वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की है. हालांकि अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस अपराधियों का सुराग पाने के लिए कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है, कि अपराधी पहले से ही किसान बैजू यादव की रेकी कर रहे थे. इस क्रम में बैंक में भी रेकी की थी और इसके बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
''बैजू यादव नाम के व्यक्ति से 5 लाख अपराधियों ने झपट्टा मारकर छीन लिए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.''- चंदन कुमार यादव, प्रभारी थानाध्यक्ष, विष्णुपद
ये भी पढ़ें-