ETV Bharat / state

दिल्ली कूच से पहले ही पुलिस ने किसानों को रोका, हुई नोकझौंक - दिल्ली चलो किसान आंदोलन

किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली (Farmer Protest 2024) में प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इसी तर्ज पर संभल और हापुड़ से (delhi chalo farmer protest) दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने रोक लिया. किसानों का कहना है कि सरकार की तानाशाही के बाद भी किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचेंगे.

Etv Bharat
किसानों का दिल्ली कूच
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 4:17 PM IST

जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने दी जानकारी

लखनऊ: संभल से दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस प्रशासन ने रोका है. ट्रैक्टर ट्रॉलियों से जाने की कोशिश कर रहे किसानों को पुलिस प्रशासन ने दिल्ली जाने से पहले ही रोक दिया. किसानों की पुलिस प्रशासन से नोकझोंक हुई. किसानों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि या तो उन्हें दिल्ली जाने दिया जाएं, वरना वह अपनी गिरफ्तारी देंगे.

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का आज दिल्ली कूच का ऐलान था. अपनी मांगों के लिए किसान दिल्ली में प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इसी के चलते संभल जिले में भी किसान दिल्ली जाने के लिए तैयार हुए. मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसान दिल्ली कूच के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों से निकले. इस दौरान सदर कोतवाली इलाके के चौधरी सराय पुलिस चौकी चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. पुलिस ने यहां चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया था. जैसे ही किसान यहां से गुजरे, पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान किसानों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. काफी देर तक किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. किसान भी अपनी जिद पर अड़े हुए थे, किसानों की मांग थी कि उन्हें दिल्ली जाने दिया जाए. लेकिन, पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया था. इस पर किसानों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसान नेता हरीश हूण और एसपी अभिषेक वर्मा ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-यूपी में आठ IPS के तबादले, लखनऊ और वाराणसी जोन के एडीजी बदले

जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा, कि सरकार किसानों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है. किसान अपने ही देश में अपने हक की बात नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. किसी को अपने हक के लिए आवाज उठाने की अनुमति नहीं दी जा रही. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सरकार के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया.राजपाल सिंह यादव ने कहा, कि संभल जिले में किसानों को पुलिस प्रशासन ने उनके घरों पर नजर बंद कर रखा है. 2 दिन से पुलिस प्रशासन ने किसानों के घर जाकर उन्हें नजर बंद कर दिया. राजपाल सिंह यादव ने बताया, कि संभल जिले से हजारों की तादात में किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. लेकिन, पुलिस प्रशासन ने उन्हें दिल्ली जाने से रोक रहा है. राजपाल सिंह यादव ने चेतावनी दी, कि किसान किसी भी कीमत पर झुकेंगे नहीं.

हापुड़ के किसान संगठनों द्वारा दिल्ली जाने की सूचना पर आज सुबह से ही पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली जाने वाले पिलखुवा कोतवाली के छिजारसी टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल सुबह से ही तैनात था. गढ़ क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर सैकड़ो किसानों के साथ दिल्ली जाने के लिए निकले, तो गढ़ सीओ के साथ भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया और घर ले जाकर नजरबंद कर दिया. इसके बाद छिजारसी टोलप्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन असली अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण को भारी संख्या में किसानों के साथ दिल्ली जाते हुए छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोक लिया और हरीश हूण सहित अन्य किसानों को हिरासत में ले लिया.

किसान नेता हरीश हूण ने कहा कि पुलिस और सरकार की तानाशाही के बाद भी किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचेंगे. किसानों के दिल्ली जाने को लेकर एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि दिल्ली में किसानों का ट्रैक्टर मार्च है. उसको दृष्टिगत रखते हुए, यहां से किसान संगठनों की जो भी गाड़ियां दिल्ली की तरफ कूच कर रही हैं, उनको रोक कर समझाया जा रहा है, उनसे बातचीत करने के बाद रास्ता निकाला जा रहा है. जनपद हापुड़ के कई किसान संगठन है, जिनको दिल्ली जाना था. छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस मुस्तैद है. किसी भी कीमत पर गाजियाबाद और दिल्ली जाकर जो कानून व्यवस्था को प्रभावित करेंगे, उनको रोका जाएगा.

यह भी पढ़े-यूपी में 31 हॉस्टल ऐसे जहां छात्रों के रहने लायक माहौल नहीं, समाज कल्या विभाग अब करेगा सुधार

जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने दी जानकारी

लखनऊ: संभल से दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस प्रशासन ने रोका है. ट्रैक्टर ट्रॉलियों से जाने की कोशिश कर रहे किसानों को पुलिस प्रशासन ने दिल्ली जाने से पहले ही रोक दिया. किसानों की पुलिस प्रशासन से नोकझोंक हुई. किसानों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि या तो उन्हें दिल्ली जाने दिया जाएं, वरना वह अपनी गिरफ्तारी देंगे.

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का आज दिल्ली कूच का ऐलान था. अपनी मांगों के लिए किसान दिल्ली में प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इसी के चलते संभल जिले में भी किसान दिल्ली जाने के लिए तैयार हुए. मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसान दिल्ली कूच के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों से निकले. इस दौरान सदर कोतवाली इलाके के चौधरी सराय पुलिस चौकी चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. पुलिस ने यहां चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया था. जैसे ही किसान यहां से गुजरे, पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान किसानों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. काफी देर तक किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. किसान भी अपनी जिद पर अड़े हुए थे, किसानों की मांग थी कि उन्हें दिल्ली जाने दिया जाए. लेकिन, पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया था. इस पर किसानों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसान नेता हरीश हूण और एसपी अभिषेक वर्मा ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-यूपी में आठ IPS के तबादले, लखनऊ और वाराणसी जोन के एडीजी बदले

जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा, कि सरकार किसानों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है. किसान अपने ही देश में अपने हक की बात नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. किसी को अपने हक के लिए आवाज उठाने की अनुमति नहीं दी जा रही. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सरकार के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया.राजपाल सिंह यादव ने कहा, कि संभल जिले में किसानों को पुलिस प्रशासन ने उनके घरों पर नजर बंद कर रखा है. 2 दिन से पुलिस प्रशासन ने किसानों के घर जाकर उन्हें नजर बंद कर दिया. राजपाल सिंह यादव ने बताया, कि संभल जिले से हजारों की तादात में किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. लेकिन, पुलिस प्रशासन ने उन्हें दिल्ली जाने से रोक रहा है. राजपाल सिंह यादव ने चेतावनी दी, कि किसान किसी भी कीमत पर झुकेंगे नहीं.

हापुड़ के किसान संगठनों द्वारा दिल्ली जाने की सूचना पर आज सुबह से ही पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली जाने वाले पिलखुवा कोतवाली के छिजारसी टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल सुबह से ही तैनात था. गढ़ क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर सैकड़ो किसानों के साथ दिल्ली जाने के लिए निकले, तो गढ़ सीओ के साथ भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया और घर ले जाकर नजरबंद कर दिया. इसके बाद छिजारसी टोलप्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन असली अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण को भारी संख्या में किसानों के साथ दिल्ली जाते हुए छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोक लिया और हरीश हूण सहित अन्य किसानों को हिरासत में ले लिया.

किसान नेता हरीश हूण ने कहा कि पुलिस और सरकार की तानाशाही के बाद भी किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचेंगे. किसानों के दिल्ली जाने को लेकर एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि दिल्ली में किसानों का ट्रैक्टर मार्च है. उसको दृष्टिगत रखते हुए, यहां से किसान संगठनों की जो भी गाड़ियां दिल्ली की तरफ कूच कर रही हैं, उनको रोक कर समझाया जा रहा है, उनसे बातचीत करने के बाद रास्ता निकाला जा रहा है. जनपद हापुड़ के कई किसान संगठन है, जिनको दिल्ली जाना था. छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस मुस्तैद है. किसी भी कीमत पर गाजियाबाद और दिल्ली जाकर जो कानून व्यवस्था को प्रभावित करेंगे, उनको रोका जाएगा.

यह भी पढ़े-यूपी में 31 हॉस्टल ऐसे जहां छात्रों के रहने लायक माहौल नहीं, समाज कल्या विभाग अब करेगा सुधार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.