ETV Bharat / state

खेत में बिजली चोरी से मना किया तो आरोपी ने की किसान की हत्या, पहले भी हो चुका कई बार विवाद - Farmer murder in Karnal

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 23, 2024, 11:06 AM IST

Farmer murder in Karnal: करनाल में किसान की हत्या का मामला सामने आया है. पड़ोसी किसान को जब उसने बिजली चोरी के लिए मना किया तो आरोपी ने किसान पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

Farmer murder in Karnal
Farmer murder in Karnal (Etv Bharat)

करनाल: नलीपार गांव में देर शाम एक किसान की मौत का मामला सामने आया है. किसान का पड़ोसी किसान से खेत में बिजली की तार लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसमें पड़ोसी किसान के ने उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतक युवक के परिजनों ने पड़ोसी किसान पर हत्या का आरोप लगाया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल सीआईए की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया.

करनाल में किसान की हत्या: फिलहाल पुलिस ने करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. परिवार वालों ने बताया कि 35 वर्षीय कृष्ण शाम के समय अपने खेत में बने हुए कमरे की छत पर अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था. अचानक पड़ोसी किसान के द्वारा उसके ऊपर जाकर हमला कर दिया गया. जिसमें कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसको अस्पताल ले जाया गया.

बिजली चोरी करने पर विवाद: अस्पताल में डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिवार वालों ने आरोप लगाया कि जिस किसान ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वो कृष्ण के खेत में से बिजली चोरी करता है और रात के समय उसके ट्यूबेल से तार लगाता है. इस बात को लेकर पहले भी उनमें कई बार बहस हो चुकी है, क्योंकि कृष्ण उसको बिजली की तार लगाने से मना करता था.

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर: बता दें कि कृष्ण खेती बाड़ी का काम करता था. जिसके परिवार में उसके दो बच्चे और पत्नी हैं. इस हादसे से परिवार में मातम छाया हुआ है. तो वहीं पीड़ित परिवार पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. मौके पर पहुंचे डीएसपी सोनू नरवाल ने बताया कि पुलिस को नलीपार गांव में पड़ोसी किसान के द्वारा कृष्ण नामक युवक की हत्या करने की सूचना मिली थी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. परिवार के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- शराब पीने से रोका तो पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार, भेष बदलकर रह रहा था वृंदावन - Wife murder in Gurugram

ये भी पढ़ें- पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल बरामद, जानें पूरा मामला - Encounter In Palwal

करनाल: नलीपार गांव में देर शाम एक किसान की मौत का मामला सामने आया है. किसान का पड़ोसी किसान से खेत में बिजली की तार लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसमें पड़ोसी किसान के ने उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतक युवक के परिजनों ने पड़ोसी किसान पर हत्या का आरोप लगाया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल सीआईए की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया.

करनाल में किसान की हत्या: फिलहाल पुलिस ने करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. परिवार वालों ने बताया कि 35 वर्षीय कृष्ण शाम के समय अपने खेत में बने हुए कमरे की छत पर अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था. अचानक पड़ोसी किसान के द्वारा उसके ऊपर जाकर हमला कर दिया गया. जिसमें कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसको अस्पताल ले जाया गया.

बिजली चोरी करने पर विवाद: अस्पताल में डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिवार वालों ने आरोप लगाया कि जिस किसान ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वो कृष्ण के खेत में से बिजली चोरी करता है और रात के समय उसके ट्यूबेल से तार लगाता है. इस बात को लेकर पहले भी उनमें कई बार बहस हो चुकी है, क्योंकि कृष्ण उसको बिजली की तार लगाने से मना करता था.

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर: बता दें कि कृष्ण खेती बाड़ी का काम करता था. जिसके परिवार में उसके दो बच्चे और पत्नी हैं. इस हादसे से परिवार में मातम छाया हुआ है. तो वहीं पीड़ित परिवार पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. मौके पर पहुंचे डीएसपी सोनू नरवाल ने बताया कि पुलिस को नलीपार गांव में पड़ोसी किसान के द्वारा कृष्ण नामक युवक की हत्या करने की सूचना मिली थी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. परिवार के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- शराब पीने से रोका तो पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार, भेष बदलकर रह रहा था वृंदावन - Wife murder in Gurugram

ये भी पढ़ें- पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल बरामद, जानें पूरा मामला - Encounter In Palwal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.