खगड़िया: बिहार के खगड़िया में किसान मंच के आह्वान पर चौथम प्रखंड में किसान जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत खगड़िया पहुंचे और उन्होंने किसानों को अपनी अवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल दिन में नहीं बिकती है लेकिन जमीनें रात में बिक जाया करती है.
टिकैत ने किया किसानों को संबोधित: किसान नेता राकेश टिकैत एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत खगड़िया पहुंचे थे. जहां बिहार किसान मंच द्वारा जिले के चौथम प्रखंड में आयोजित किसान आक्रोश सभा कार्यक्रम में वो शामिल हुए और किसानों की सभा को संबोधित किया. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जिस तरीके से खगड़िया सहित बिहार और पूरे देश में किसानों का शोषण और दमन हो रहा है. जब तक किसान एकजुट होकर अपने हक के लिए आंदोलन नहीं करेंगे तब तक उन्हें उनका अधिकार नहीं मिलेगा.
टिकैत ने दिया किसानों की सलाह: राकेश टिकैट ने साफ कहा कि जो किसान या संगठन किसानों का हित चाहते हैं, वह राजनीतिक दलों से दूर रहें क्योंकि राजनीतिक दल वाले लोग कभी किसानों का भला नहीं होने देंगे. राकेश टिकैत ने खगड़िया में भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर भी किसानों के साथ ज्यादती का मामला गंभीर बताया है. बता दें कि खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड में भी एक सड़क निर्माण के क्रम में जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान संगठनों और प्रशासन में ठना हुआ है. जिसको लेकर राकेश टिकैत का यह कार्यक्रम चौथम में आयोजित किया गया था.
"किसानों को एकजुट होकर अपने हक के लिए आंदोलन करना होगा तभी उन्हें उनका अधिकार मिलेगा. किसान या संगठन किसानों का हित चाहते हैं, वह राजनीतिक दलों से दूर रहें क्योंकि राजनीतिक दल वाले लोग कभी किसानों का भला नहीं होने देंगे."-राकेश टिकैत, किसान नेता