चरखी दादरी: हरियाणा में चरखी दादरी के बाढड़ा क्षेत्र के गांव डालावास में गेहूं निकलवा रहे एक किसान का हाथ मशीन में फंस गया. हादसा शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है. बाढड़ा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को दादरी सिविल अस्पताल में पहुंचाया. पुलिस ने इस संबंध में 174 के तहत कार्रवाई की है.
मशीन की चपेट में आया किसान: जानकारी के मुताबिक, गांव डालावास निवासी करीब 33 वर्षीय विजेंद्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. बीती रात एक किसान के खेत में गेहूं निकालने के लिए वह मजदूरी पर गया था. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया और हडम्बा मशीन में आने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मशीन के अंदर श्रमिक विजेंद्र का पांव के ऊपर का सारा हिस्सा मशीन में कट गया था.
पुलिस कर रही जांच: घटना की जानकारी रात को पुलिस को दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. मामले की कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई अनूप व उसके साथी ने बताया कि गेहूं निकालते समय हाथ फिसलने से वह मशीन की चपेट में आ गया. इससे ज्यादा जानकारी उनके पास नहीं है. उन्होंने मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए.
ये भी पढ़ें:चरखी दादरी में अनाज से लबालब भरा बस स्टैंड, सिरसा में भी किसान परेशान, हड़ताल की चेतावनी - Dadri Mandi Jam