शिवहर: बिहार के शिवहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां जिले के एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जा रहा कि बिजली की तार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है. घटना के बाद इसकी सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
पिपराही थाना क्षेत्र में हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के अंबा कोठी वार्ड नंबर 9 में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने शव मिलने की जानकारी मृतक के परिजनों की दी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी.
बांस काटने के लिए गए थे: बताया जा रहा कि शुक्रवार को जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के अंबा उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी 60 वर्षीय किसान रूपनारायण पासवान की मौत करंट लगने से हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान रूपनारायण आम की गाछी में बांस काटने के लिए गया था. इसी दौरान वह बिजली की तार से सट गए जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
बिजली की तार की चपेट में आए: ग्रामीणों ने बताया कि किसान बहुत भयंकर तरीके से करंट की चपेट में आया होगा. तभी उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश का पानी आसपास के पैरों पर पड़े थे. इस बीच एक बिजली की नंगी तार जमीन पर पड़ी थी. किसान रूपनारायण बांस कांटने के दौरान उसी की चपेट में आ गया, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.