ETV Bharat / state

अधेड़ को अज्ञात वाहन ने कुचला, ग्रामीणों ने बजरी माफियाओं पर लगाया आरोप, थाने के सामने किया प्रदर्शन - road accident in shahpura

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 29, 2024, 3:42 PM IST

शाहपुरा जिले के फुलिया कलां कस्बे में अज्ञात वाहन ने एक किसान को कुचल दिया. उसकी मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया और मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपए के मुआवजे की मांग की.

road accident in shahpura
अधेड़ को अज्ञात वाहन ने कुचला,थाने के सामने किया प्रदर्शन (PHOTO ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा: शाहपुरा जिले के फुलिया कलां कस्बे में रविवार देर रात बजरी से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक अधेड़ को कुचल दिया. अधेड़ की मौत से आक्रोशित कस्बेवासियों ने सोमवार को फुलिया कलां कस्बे में थाने सामने प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा, बजरी माफियाओं पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और नदियों से अवैध बजरी दोहन पर लगाम लगाने की मांग की.

थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि कस्बे में रविवार देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई. कस्बेवासी इस हादसे के लिए बजरी से भरे ट्रैक्टर को जिम्मेदार बता रहे थे. मृतक फुलिया कलां निवासी 55 वर्षीय किसान रामलाल पिता हरदेव अपने घर से रात्रि को खेत पर फसल की रखवाली करने निकला था.सोमवार सुबह किसान घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की. किसान घायल अवस्था में खेत के किनारे पड़ा था. परिजन उसे शाहपुरा के जिला अस्पताल लेकर गए. इसी दौरान रास्ते में ही किसान रामलाल की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस बीच ग्रामीणों में आक्रोश छा गया.

पढ़ें:एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों में आक्रोश, नहीं उठाया शव

थाने के बाहर लगाया जाम: आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलिया कलां पुलिस थाने के बाहर जाम लगा​ दिया. लोगों की मांग थी कि यहां से गुजर रही नदियों में अवैध बजरी के दोहन पर लगाम लगाई जाए, मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए और हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. जाम लगाने के कारण मौके पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई.शाहपुरा जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों से समझाइश की. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए.

भीलवाड़ा: शाहपुरा जिले के फुलिया कलां कस्बे में रविवार देर रात बजरी से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक अधेड़ को कुचल दिया. अधेड़ की मौत से आक्रोशित कस्बेवासियों ने सोमवार को फुलिया कलां कस्बे में थाने सामने प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा, बजरी माफियाओं पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और नदियों से अवैध बजरी दोहन पर लगाम लगाने की मांग की.

थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि कस्बे में रविवार देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई. कस्बेवासी इस हादसे के लिए बजरी से भरे ट्रैक्टर को जिम्मेदार बता रहे थे. मृतक फुलिया कलां निवासी 55 वर्षीय किसान रामलाल पिता हरदेव अपने घर से रात्रि को खेत पर फसल की रखवाली करने निकला था.सोमवार सुबह किसान घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की. किसान घायल अवस्था में खेत के किनारे पड़ा था. परिजन उसे शाहपुरा के जिला अस्पताल लेकर गए. इसी दौरान रास्ते में ही किसान रामलाल की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस बीच ग्रामीणों में आक्रोश छा गया.

पढ़ें:एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों में आक्रोश, नहीं उठाया शव

थाने के बाहर लगाया जाम: आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलिया कलां पुलिस थाने के बाहर जाम लगा​ दिया. लोगों की मांग थी कि यहां से गुजर रही नदियों में अवैध बजरी के दोहन पर लगाम लगाई जाए, मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए और हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. जाम लगाने के कारण मौके पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई.शाहपुरा जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों से समझाइश की. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.