सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में किसान की मौत हो गई. शनिवार को रीगा थाना क्षेत्र में पोकलेन मशीन के पलटने से खेत में कारने गए एक मजदूर की मौत हो गई. घटना की खबर सुनते ही सैकड़ो की संख्या में आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मिट्टी की खुदाई के दौरान हुआ हादसा: रीगा थाना क्षेत्र के खरसान गांव के एक खेत में शनिवार को मिट्टी की खुदाई का काम किया जा रहा था, इसी दौरान पोकलेन के पलटने से मौके पर कार्य कर रहे मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं मृतक की पहचान सुप्पी प्रखंड के जमला परसा गांव निवासी 32 वर्षीय मुकेश कुमार यादव के रूप में की गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस: स्थानीय लोगों के द्वारा मोबाइल के जरिए घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की जानकारी ली जा रही है. परिजनों की तरफ से आवेदन मिलने और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना में किसान की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा है.
"एक किसान की पोकलेन मशीन से दबकर मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मामले में आगे की जांच की जा रही है." -थानाध्यक्ष
पढ़ें-छपरा में खाद लेने जा रहे किसान को वाहन ने कुचला, इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में मौत