धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर उमरारा गांव के नजदीक सोमवार रात्रि को एक किसान को सड़क पार करते समय भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया. किसान खेतों से काम कर घर वापस लौट रहा था. हादसे के बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है.
प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि 45 वर्षीय किसान लोहरे पुत्र बच्चू सिंह कुशवाहा निवासी उमरारा सोमवार रात को खेतों से काम कर घर वापस लौट रहा था. सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रहे भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी. वह ट्रॉली के नीचे आ गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया. बाद में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को सूचित कर घायल किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन किसान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पढ़ें: बारात बस ने कार को मारी टक्कर, हादसे में एक शिक्षक सहित 4 की मौत
परिवार में मचा कोहराम: किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय सैंपऊ थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया है. सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान की जाएगी. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.