ETV Bharat / state

शिल्प गुरु अली मोहम्मद खत्री के हैंडलूम के दीवाने हैं बॉलीवुड सितारे, सूरजकुंड मेले में 1987 से लगा रहे स्टॉल - undefined

Faridabad Surajkund Mela 2024: इन दिनों सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में देश भर के हस्तशिल्प कलाकार आए हैं. इन हस्तशिल्प कलाकारों में शिल्प गुरु अली मोहम्मद खत्री ने भी हर साल की तरह इस साल भी स्टॉल लगाया है. अली मोहम्मद खत्री के परिवार में हस्तशिल्प का काम करीब 150 साल से चलता आ रहा है. इनके हैंडलूम के दीवाने बॉलीवुड के भी कलाकार है. रेखा, जया बच्चन, जीनत अमान और सलमान खान समेत कई सितारे इनके हैंडलूम के मुरीद हैं.

faridabad surajkund mela 2024
शिल्प गुरु अली मोहम्मद खत्री के हैंडलूम का दीवाना बॉलीवुड.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2024, 2:41 PM IST

शिल्प गुरु अली मोहम्मद खत्री के हैंडलूम का दीवाना बॉलीवुड.

फरीदाबाद: सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में कारीगरों का कमाल का हुनर देखने को मिल रहा है. देश विदेश से आए कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन इस मेले में कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात से आए अली मोहम्मद खत्री का हैंडलूम का स्टॉल लोगों को भा रहा है. यह स्टॉल अपने आप में इसलिए भी खास है क्योंकि यहां पर हाथ से बनाए महिलाओं का परिधान जिसमें खास तौर पर साड़ी, दुपट्टा, शॉल शामिल है. अली मोहम्मद खत्री के परिवार के सदस्य यह काम 150 सालों से करते आ रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें शिल्प गुरु और नेशनल अवार्ड से नवाजा चुका है.

ईटीवी भारत से बातचीत में हैंडलूम कारीगर शिल्प गुरु अली मोहम्मद खत्री ने बताया कि जब से सूरजकुंड का यह मेला लग रहा है, तब से वे इस मेले में आ रहे हैं. अली मोहम्मद ने बताया कि 1987 में जब मेला शुरू हुआ, तब बहुत कम स्टॉल लगे थे. इसमें एक स्टॉल उनका भी था. अब मेले का स्वरूप बदल गया है. अब 2000 से ज्यादा स्टॉल मेले में लगे हुए हैं.

अली मोहम्मद खत्री हर बार की तरह इस बार भी मेले में अपने खास कारीगरी को लेकर आए हैं. अली मोहम्मद खत्री बताते हैं कि उनके द्वारा बनाए गए सामानों को देश के अलावा विदेशों में भी पसंद किया जाता है. यही वजह है कि अब तक 17 देशों में जाकर वे अपना स्टॉल लगा चुके हैं. साड़ी, शॉल और दुपट्टे को फिल्मी स्टार भी खरीदते हैं. इसमें से मुख्य रूप से जया बच्चन, ऐश्वर्या राय, रेखा, जीनत अमान उनके हैंडलूम के मुरीद हैं.

अली मोहम्मद खत्री कहते हैं 'जब भी मुंबई में स्टॉल लगता है तो बड़े-बड़े सितारे भी स्टॉल से खरीदारी करते हैं. इसके अलावा नई-नई अभिनेत्रियां आ रही हैं. अगर उन्हें जरूरत पड़ती है तो वह लोग मुझे फोन कर देते हैं और मैं उन्हें व्हाट्सएप पर फोटो भेज देता हूं. जिसके बाद वह सेलेक्ट करके मुझे बताते हैं. फिर मैं उसे कूरियर के द्वारा भी उन तक पहुंचा देता हूं. मैंने कई लोगों को रोजगार भी दिया है. इसमें खासतौर पर महिलाएं शामिल हैं. हमारे पास 1500 से लेकर लाख रुपए तक का सामान मिल जाता है. कई बार कई फैशन डिजाइनर भी हमसे संपर्क करते हैं और कपड़े खरीदते हैं.'

बता दें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में कई शिल्प गुरु और नेशनल बॉडी शामिल हैं जो अपने कारीगरी का नमूना पेश कर रहे हैं. मेले में लोगों को अपनी ओर आकर्षित भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेले की शान बनी सिल्क साड़ी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर नीता अंबानी कारीगरों से खरीद चुकी हैं एक्सपेंसिव साड़ियां

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सूरजकुंड मेले का उद्घाटन, 40 से ज्यादा देश ले रहे हिस्सा, जानें मेले की खासियत

शिल्प गुरु अली मोहम्मद खत्री के हैंडलूम का दीवाना बॉलीवुड.

फरीदाबाद: सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में कारीगरों का कमाल का हुनर देखने को मिल रहा है. देश विदेश से आए कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन इस मेले में कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात से आए अली मोहम्मद खत्री का हैंडलूम का स्टॉल लोगों को भा रहा है. यह स्टॉल अपने आप में इसलिए भी खास है क्योंकि यहां पर हाथ से बनाए महिलाओं का परिधान जिसमें खास तौर पर साड़ी, दुपट्टा, शॉल शामिल है. अली मोहम्मद खत्री के परिवार के सदस्य यह काम 150 सालों से करते आ रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें शिल्प गुरु और नेशनल अवार्ड से नवाजा चुका है.

ईटीवी भारत से बातचीत में हैंडलूम कारीगर शिल्प गुरु अली मोहम्मद खत्री ने बताया कि जब से सूरजकुंड का यह मेला लग रहा है, तब से वे इस मेले में आ रहे हैं. अली मोहम्मद ने बताया कि 1987 में जब मेला शुरू हुआ, तब बहुत कम स्टॉल लगे थे. इसमें एक स्टॉल उनका भी था. अब मेले का स्वरूप बदल गया है. अब 2000 से ज्यादा स्टॉल मेले में लगे हुए हैं.

अली मोहम्मद खत्री हर बार की तरह इस बार भी मेले में अपने खास कारीगरी को लेकर आए हैं. अली मोहम्मद खत्री बताते हैं कि उनके द्वारा बनाए गए सामानों को देश के अलावा विदेशों में भी पसंद किया जाता है. यही वजह है कि अब तक 17 देशों में जाकर वे अपना स्टॉल लगा चुके हैं. साड़ी, शॉल और दुपट्टे को फिल्मी स्टार भी खरीदते हैं. इसमें से मुख्य रूप से जया बच्चन, ऐश्वर्या राय, रेखा, जीनत अमान उनके हैंडलूम के मुरीद हैं.

अली मोहम्मद खत्री कहते हैं 'जब भी मुंबई में स्टॉल लगता है तो बड़े-बड़े सितारे भी स्टॉल से खरीदारी करते हैं. इसके अलावा नई-नई अभिनेत्रियां आ रही हैं. अगर उन्हें जरूरत पड़ती है तो वह लोग मुझे फोन कर देते हैं और मैं उन्हें व्हाट्सएप पर फोटो भेज देता हूं. जिसके बाद वह सेलेक्ट करके मुझे बताते हैं. फिर मैं उसे कूरियर के द्वारा भी उन तक पहुंचा देता हूं. मैंने कई लोगों को रोजगार भी दिया है. इसमें खासतौर पर महिलाएं शामिल हैं. हमारे पास 1500 से लेकर लाख रुपए तक का सामान मिल जाता है. कई बार कई फैशन डिजाइनर भी हमसे संपर्क करते हैं और कपड़े खरीदते हैं.'

बता दें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में कई शिल्प गुरु और नेशनल बॉडी शामिल हैं जो अपने कारीगरी का नमूना पेश कर रहे हैं. मेले में लोगों को अपनी ओर आकर्षित भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेले की शान बनी सिल्क साड़ी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर नीता अंबानी कारीगरों से खरीद चुकी हैं एक्सपेंसिव साड़ियां

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सूरजकुंड मेले का उद्घाटन, 40 से ज्यादा देश ले रहे हिस्सा, जानें मेले की खासियत

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.