फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक बड़ा हादसा टल गया. खबर है कि बच्चों को स्कूल लेकर जा रही निजी वैन में अचानक आग लग गई. धुआं उठते ही चालक ने वैन को रोका और बच्चों को तुरंत नीचे उतारा. इसके बाद मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया. सभी बच्चों को सुरक्षित वैन से बाहर निकाला गया.
वैन चालक ने दी घटना की जानकारी: वैन चालक विक्की ने बताया कि समय रहते शॉर्ट सर्किट का पता चल गया. बच्चों को समय रहते वैन से सुरक्षित बाहर निकाला गया. बड़ा हादसा होते-होते टल गया. उसने बताया कि चनावली से बच्चे लेकर स्कूल जा रहा था. उसने बताया कि सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाया गया और परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
वैन में सवार थे स्कूल के बच्चे: वहीं, पुलिस अधिकारी अमरजीत ने बताया कि पुल पर से आ रही वैन में धुआं उठते देखा. वैन में स्कूल के 5-6 बच्चे सवार थे. मौके पर समय रहते वैन पर मिट्टी डाली और पानी भी डाला. जिससे तुरंत आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. हादसे में केवल गाड़ी थोड़ी जल गई है.