ETV Bharat / state

Exclusive: विपक्ष के पास आरोप लगाने के अलावा कोई और मुद्दा नहीं, तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी- कृष्णपाल गुर्जर - Krishnapal Gurjar on Congress - KRISHNAPAL GURJAR ON CONGRESS

Krishnapal Gurjar Exclusive: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने विपक्ष पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया.

Krishnapal Gurjar Exclusive
Krishnapal Gurjar Exclusive (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 16, 2024, 9:09 AM IST

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने विपक्ष पर निशाना साधा. (Etv Bharat)

फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. एक तरफ कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप जनता के बीच में जाकर सरकार की विफलताओं को गिनवा रहे हैं. तो वहीं बीजेपी कैंडिडेट कृष्ण पाल गुर्जर अपने 10 साल के कार्यकाल में हुए कामों को लेकर लोगों के बीच वोट मांगने जा रहे हैं.

ईटीवी भारत से कृष्णपाल गुर्जर की विशेष बातचीत: बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने अपने 10 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्य को लेकर एक क्यूआर कोड जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर मेरे कामों को आपको जानना है, तो कर क्यू आर कोड को स्कैन करें और मेरे द्वारा हुए 10 सालों का कामों का पूरा विवरण लें. इस बीच ईटीवी भारत ने केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर से बातचीत की.

Krishnapal Gurjar on Congress
कृष्णपाल गुर्जर ने जारी किया क्यूआर कोड (Krishnapal Gurjar released QR code)

जीत का किया दावा: कृष्णपाल गुर्जर ने कहा "हमने काम किया है और उसी के चलते हम वोट मांग रहे हैं. जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. दो बार से सांसद रह चुका हूं. हमने काम करके दिखाया है. प्रधानमंत्री देश में बढ़िया काम कर रहे हैं और आज तक देश को ऐसा प्रधानमंत्री नहीं मिला था. पिछली बार मैंने साढ़े 6 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. उम्मीद है कि जनता का प्यार जिस हिसाब से मिल रहा है. मैं 10 लाख वोटों से जीतूंगा. लोग प्रधानमंत्री के दीवाने हैं. मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है और जो हमारा नारा है. अबकी बार 400 पार. उससे ज्यादा सीटें बीजेपी जीतकर आएगी और फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे."

विपक्ष पर साधा निशाना: विपक्ष पर निशाना साधते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना है. इसके अलावा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भरपूर काम हुआ है और पूरा देश और दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहा है. आपको बता दें फरीदाबाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. जहां एक और पूर्व कैबिनेट मंत्री और राजनीति से संन्यास लेकर फिर से चुनाव लड़ रहे चौधरी महेंद्र प्रताप कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं. तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के दो बार से मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर हैं.

ये भी पढ़ें- नेता जी के 'शर्मनाक' बोल, कांग्रेस कैंडिडेट ने मंच से BJP नेताओं को दी भद्दी गालियां, बाद में बोले - ये मेरा तकिया कलाम - Lok sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- ...अगर कांग्रेस का ये दांव चला तो हार सकते हैं राव इंद्रजीत, भिवानी-महेंद्रगढ़ में धर्मबीर की हैट्रिक पर संकट - Lok Sabha Fight in Ahirwal Haryana

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने विपक्ष पर निशाना साधा. (Etv Bharat)

फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. एक तरफ कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप जनता के बीच में जाकर सरकार की विफलताओं को गिनवा रहे हैं. तो वहीं बीजेपी कैंडिडेट कृष्ण पाल गुर्जर अपने 10 साल के कार्यकाल में हुए कामों को लेकर लोगों के बीच वोट मांगने जा रहे हैं.

ईटीवी भारत से कृष्णपाल गुर्जर की विशेष बातचीत: बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने अपने 10 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्य को लेकर एक क्यूआर कोड जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर मेरे कामों को आपको जानना है, तो कर क्यू आर कोड को स्कैन करें और मेरे द्वारा हुए 10 सालों का कामों का पूरा विवरण लें. इस बीच ईटीवी भारत ने केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर से बातचीत की.

Krishnapal Gurjar on Congress
कृष्णपाल गुर्जर ने जारी किया क्यूआर कोड (Krishnapal Gurjar released QR code)

जीत का किया दावा: कृष्णपाल गुर्जर ने कहा "हमने काम किया है और उसी के चलते हम वोट मांग रहे हैं. जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. दो बार से सांसद रह चुका हूं. हमने काम करके दिखाया है. प्रधानमंत्री देश में बढ़िया काम कर रहे हैं और आज तक देश को ऐसा प्रधानमंत्री नहीं मिला था. पिछली बार मैंने साढ़े 6 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. उम्मीद है कि जनता का प्यार जिस हिसाब से मिल रहा है. मैं 10 लाख वोटों से जीतूंगा. लोग प्रधानमंत्री के दीवाने हैं. मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है और जो हमारा नारा है. अबकी बार 400 पार. उससे ज्यादा सीटें बीजेपी जीतकर आएगी और फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे."

विपक्ष पर साधा निशाना: विपक्ष पर निशाना साधते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना है. इसके अलावा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भरपूर काम हुआ है और पूरा देश और दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहा है. आपको बता दें फरीदाबाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. जहां एक और पूर्व कैबिनेट मंत्री और राजनीति से संन्यास लेकर फिर से चुनाव लड़ रहे चौधरी महेंद्र प्रताप कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं. तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के दो बार से मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर हैं.

ये भी पढ़ें- नेता जी के 'शर्मनाक' बोल, कांग्रेस कैंडिडेट ने मंच से BJP नेताओं को दी भद्दी गालियां, बाद में बोले - ये मेरा तकिया कलाम - Lok sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- ...अगर कांग्रेस का ये दांव चला तो हार सकते हैं राव इंद्रजीत, भिवानी-महेंद्रगढ़ में धर्मबीर की हैट्रिक पर संकट - Lok Sabha Fight in Ahirwal Haryana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.