ETV Bharat / state

Faridabad Half Marathon: एक लाख से अधिक लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, विदेशी धावक भी होंगे शामिल - फरीदाबाद हाफ मैराथन

Faridabad Half Marathon: तीन मार्च को होने वाले फरीदाबाद हाफ मैराथन के लिए एक लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. मैराथन में भाग लेने के लिए देश के अलावा विदेशों से भी धावकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

Faridabad Half Marathon
Faridabad Half Marathon
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 1, 2024, 1:43 PM IST

फरीदाबाद: तीन मार्च को आयोजित फरीदाबाद हाफ मैराथन की तैयारी पूरी हो गयी है. गुरुवार 29 फरवरी को मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया. मैराथन में अब तक रिकार्ड एक लाख से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. यही नहीं फरीदाबाद हाफ मैराथन को अब वर्ल्ड रनिंग एजेंसी एआईएमएस द्वारा भी सर्टिफाईड कर दिया गया है. मैराथन रूट की रियल मैपिंग भी की गई है. 21 और 10 किलोमीटर की मैराथन में भाग लेने वाला धावक मैराथन की समाप्ति की तीन घंटे बाद अपना रियल टाइम सर्टिफिकेट डिजिटली डाउनलोड कर सकता है. यह सर्टिफिकेट पूरे विश्व में किसी भी मैराथन में भाग लेने के लिए मान्य होगा.

विदेशी धावक भी होंगे शामिल: फरीदाबाद हाफ मैराथन के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि मैराथन में जाने माने खिलाड़ी मैरी कोम, मनु भांकर, लोकेश राजपूत के अलावा फिल्मी कलाकार भी भाग लेगें. मैराथन के लिए एक लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें देश के अलावा यूके, केन्या एवं अन्य देशों के धावकों ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया है. मैराथन में शामिल होने के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. उपायुक्त विक्रम सिंह के अनुसार 21 और 10 किलोमीटर दौड़ में शामिल होने वाले धावकों को डिजिटल रियल टाईम सर्टिफिकेट मिलेगा और 5 किलोमीटर दौड़ में भाग लेने वाले को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट मिलेगा जिसे वेबसाईट https://faridabadhalfmarathon.com/ से डाउनलोड किया जा सकता है.

पल-पल की फोटोग्राफी: फरीदाबाद जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के अनुसार मैराथन दौड़ की फोटोग्राफी करवाई जाएगी जो वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी. जिस भी धावक को अपना फोटो लेना है तो वह अपना चेस्ट नंबर डालकर फोटो को डाउनलोड कर सकता है. फोटो डाउनलोड करने के लिए धावक को अपनी सेल्फी वेबसाईट पर अपलोड कर फेस रिकोगनाईज करना होगा. एक मार्च और दो मार्च को सूरजकुंड मेला परिसर के दिल्ली गेट की तरफ एक एक्सपो का आयोजन किया जाएगा जहां से रजिस्ट्रेशन करवाये लोग अपनी टीशर्ट और रियल टाइम मशीन प्राप्त कर सकते हैं.

faridabad-half-marathon-more-than-one-lakh-people-got-registered
फरीदाबाद हाफ मैराथन

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था: मैराथन को लेकर सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गयी है. मैराथन के दिन सूरजकुंड रोड पर ट्रेफिक बंद कर दिया जाएगा. उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि मैराथन को लेकर रूट निर्धारित कर दिया गया है. हाफ मैराथन की शुरुआत सूरजकुंड परिसर स्थित दिल्ली गेट से होगी जो एनएचपीसी कालोनी, मानव रचना इंस्टीट्यूट, श्री सिद्धदाता आश्रम, जिमखाना क्लब, सेक्टर 21 डी मार्केट होते हुए वापिस सूरजकुंड पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि पूरे रूट पर जगह-जगह स्टेज लगाई जाएंगी, जहां धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक मंडलियां मौजूद रहेंगी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में तीन मार्च को हाफ मैराथन का आयोजन, इतनी है इनाम की राशि

फरीदाबाद: तीन मार्च को आयोजित फरीदाबाद हाफ मैराथन की तैयारी पूरी हो गयी है. गुरुवार 29 फरवरी को मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया. मैराथन में अब तक रिकार्ड एक लाख से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. यही नहीं फरीदाबाद हाफ मैराथन को अब वर्ल्ड रनिंग एजेंसी एआईएमएस द्वारा भी सर्टिफाईड कर दिया गया है. मैराथन रूट की रियल मैपिंग भी की गई है. 21 और 10 किलोमीटर की मैराथन में भाग लेने वाला धावक मैराथन की समाप्ति की तीन घंटे बाद अपना रियल टाइम सर्टिफिकेट डिजिटली डाउनलोड कर सकता है. यह सर्टिफिकेट पूरे विश्व में किसी भी मैराथन में भाग लेने के लिए मान्य होगा.

विदेशी धावक भी होंगे शामिल: फरीदाबाद हाफ मैराथन के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि मैराथन में जाने माने खिलाड़ी मैरी कोम, मनु भांकर, लोकेश राजपूत के अलावा फिल्मी कलाकार भी भाग लेगें. मैराथन के लिए एक लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें देश के अलावा यूके, केन्या एवं अन्य देशों के धावकों ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया है. मैराथन में शामिल होने के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. उपायुक्त विक्रम सिंह के अनुसार 21 और 10 किलोमीटर दौड़ में शामिल होने वाले धावकों को डिजिटल रियल टाईम सर्टिफिकेट मिलेगा और 5 किलोमीटर दौड़ में भाग लेने वाले को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट मिलेगा जिसे वेबसाईट https://faridabadhalfmarathon.com/ से डाउनलोड किया जा सकता है.

पल-पल की फोटोग्राफी: फरीदाबाद जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के अनुसार मैराथन दौड़ की फोटोग्राफी करवाई जाएगी जो वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी. जिस भी धावक को अपना फोटो लेना है तो वह अपना चेस्ट नंबर डालकर फोटो को डाउनलोड कर सकता है. फोटो डाउनलोड करने के लिए धावक को अपनी सेल्फी वेबसाईट पर अपलोड कर फेस रिकोगनाईज करना होगा. एक मार्च और दो मार्च को सूरजकुंड मेला परिसर के दिल्ली गेट की तरफ एक एक्सपो का आयोजन किया जाएगा जहां से रजिस्ट्रेशन करवाये लोग अपनी टीशर्ट और रियल टाइम मशीन प्राप्त कर सकते हैं.

faridabad-half-marathon-more-than-one-lakh-people-got-registered
फरीदाबाद हाफ मैराथन

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था: मैराथन को लेकर सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गयी है. मैराथन के दिन सूरजकुंड रोड पर ट्रेफिक बंद कर दिया जाएगा. उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि मैराथन को लेकर रूट निर्धारित कर दिया गया है. हाफ मैराथन की शुरुआत सूरजकुंड परिसर स्थित दिल्ली गेट से होगी जो एनएचपीसी कालोनी, मानव रचना इंस्टीट्यूट, श्री सिद्धदाता आश्रम, जिमखाना क्लब, सेक्टर 21 डी मार्केट होते हुए वापिस सूरजकुंड पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि पूरे रूट पर जगह-जगह स्टेज लगाई जाएंगी, जहां धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक मंडलियां मौजूद रहेंगी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में तीन मार्च को हाफ मैराथन का आयोजन, इतनी है इनाम की राशि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.