फरीदाबाद: चेन्नई में हुए आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आयोजित फेंसिंग खेल (तलवारबाजी) में, फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ की रहने वाली गीत लांबा ने सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. फरीदाबाद पहुंचने पर गीत का भव्य स्वागत किया गया. 9वीं कक्षा की छात्रा गीत लांबा 5 सालों से लगातार मेहनत कर रही थी. पिछले वर्ष रायपुर, छत्तीसगढ़ में हुई नेशनल चैंपियनशिप में रजत और जम्मू में हुई एसजीएफआई नेशनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. गीत लांबा के पिता होशियार लांबा और मां अंजलि ने इस मौके पर गीत को बधाई दी.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में फरीदाबाद की बेटी ने जीता सिल्वर: वहीं, गीत लंबा ने बताया कि चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया फेंसिंग खेल में रजत पदक जीतना बड़ी बात है. गीत ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से मेहनत कर रही है. गीत ने कई नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. गीत का सपना है कि वह अंतरराष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल हासिल करे और देश और क्षेत्र का नाम रोशन करे. गीत की इस उपलब्धि पर गीत के परिवार में खुशी का माहौल है. इस जीत के बाद लोग गीत और गीत के परिवार वालों को लगातार बधाई संदेश दे रहे हैं.
क्या कहते हैं गीत लांबा के पिता?: वहीं, गीत लांबा के पिता होशियार लांबा ने बताया कि गीत लंबा एक मेहनती लड़की है. उसने बचपन से काफी मेहनत की है. आज उसकी मेहनत रंग लाई और सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया. इससे पहले भी गीत ने कई नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीत कर हमें गौरवान्वित किया है. होशियार लांबा ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी गीत पर काफी गर्व है. गीत के पिता ने कहा कि बेटी का लक्ष्य है कि वह भारत के लिए गोल्ड लाकर देश का नाम रोशन करे.
वहीं, इस मौके पर गीत के चाचा संदीप लांबा ने कहा कि यहां तक पहुंचने में गीत के साथ-साथ गीत के माता-पिता ने भी कड़ी मेहनत की है. चेन्नई खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आयोजित प्रतियोगिता में गीत भाग ले सके इसके लिए उसके पिता ने करीब 2500 किलोमीटर सफर कार से तय किया. गीत के चाचा ने कहा कि प्रदेश सरकार के स्तर पर तो काफी सहयोग मिल रहा है. लेकिन, जिला स्तर पर मदद की दरकार है.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा हरियाणा की पंच क्वीन स्वीटी बूरा का जिम डांस, फैन्स ने जमकर लुटाया प्यार
ये भी पढ़ें: नूंह की दो बेटियों ने जीता सोना, चंचल आइस कर्लिंग और ईशा ने दौड़ में जीता गोल्ड मेडल