ETV Bharat / state

फरीदाबाद में दो गुटों में खूनी झड़प, बीच सड़क पर जमकर चले लाठी-डंडे, 5 से ज्यादा घायल - Faridabad Clash Between two groups

Faridabad Clash Between two groups : फरीदाबाद में एक महीने पहले हुई कहासुनी को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प देखने को मिली है. बीच सड़क पर दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं. इस दौरान 5 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Faridabad Clash Between two groups Nariyala Village Police Investigating Case Haryana Hindi News
फरीदाबाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 14, 2024, 5:38 PM IST

फरीदाबाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में एक बार फिर से खूनी संघर्ष देखने को मिला है. इस बार यहां पर नारियाला गांव में दो पक्षों के बीच सड़क पर खुलेआम लाठी-डंडे चले हैं जिससे कानून- व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

दो गुटों के बीच झड़प : आजकल लोग छोटी-छोटी बातों पर मरने-मारने पर उतारू हो जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है फरीदाबाद के नारियाला गांव में जहां दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि बीच सड़क पर ये गुंडागर्दी खुलेआम काफी देर तक चलती रही लेकिन पुलिस को कानों-कान इसकी ख़बर नहीं लगी. दोनों गुटों के लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडों से जमकर प्रहार करते रहे लेकिन दूर-दूर तक पुलिस का कोई नामो-निशान नहीं था. साफ है कि यहां किसी को कानून का कोई ख़ौफ़ नहीं रहा, तभी बीच सड़क पर बिना किसी डर के ये गुंडागर्दी हुई.

झड़प का वीडियो वायरल : दोनों गुटों के बीच हुए झड़प का ये वीडियो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक गुट के 10 से 12 लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया. इस हमले के दौरान 5 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि गनीमत रही कि हमले में किसी की जान नहीं गई. घायल पक्ष के लोगों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

एक महीने पहले हुई थी कहासुनी : ख़बरों के मुताबिक एक दोनों गुटों के बीच एक महीने पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद अब ये झड़प देखने को मिली है. शिकायत और इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. SHO ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही मामले की तफ्तीश के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : कुत्ते को रोटी डालने पर दो गुटों में मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात

फरीदाबाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में एक बार फिर से खूनी संघर्ष देखने को मिला है. इस बार यहां पर नारियाला गांव में दो पक्षों के बीच सड़क पर खुलेआम लाठी-डंडे चले हैं जिससे कानून- व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

दो गुटों के बीच झड़प : आजकल लोग छोटी-छोटी बातों पर मरने-मारने पर उतारू हो जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है फरीदाबाद के नारियाला गांव में जहां दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि बीच सड़क पर ये गुंडागर्दी खुलेआम काफी देर तक चलती रही लेकिन पुलिस को कानों-कान इसकी ख़बर नहीं लगी. दोनों गुटों के लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडों से जमकर प्रहार करते रहे लेकिन दूर-दूर तक पुलिस का कोई नामो-निशान नहीं था. साफ है कि यहां किसी को कानून का कोई ख़ौफ़ नहीं रहा, तभी बीच सड़क पर बिना किसी डर के ये गुंडागर्दी हुई.

झड़प का वीडियो वायरल : दोनों गुटों के बीच हुए झड़प का ये वीडियो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक गुट के 10 से 12 लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया. इस हमले के दौरान 5 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि गनीमत रही कि हमले में किसी की जान नहीं गई. घायल पक्ष के लोगों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

एक महीने पहले हुई थी कहासुनी : ख़बरों के मुताबिक एक दोनों गुटों के बीच एक महीने पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद अब ये झड़प देखने को मिली है. शिकायत और इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. SHO ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही मामले की तफ्तीश के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : कुत्ते को रोटी डालने पर दो गुटों में मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.