ETV Bharat / state

राजस्थान रोडवेज की एसी बसों में बढ़ गया किराया, यहां जानें अब आगरा, भरतपुर का कितना होगा भाड़ा - Fare increased of AC Bus - FARE INCREASED OF AC BUS

राजस्थान रोडवेज की एसी बसों में किराए में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले मध्यम वर्ग पर भार बढ़ गया है. राजस्थान रोडवेज की कार्यकारी निदेशक यातायात ज्योति चौहान ने बसों के किराए में वृद्धि के आदेश जारी किए हैं.

FARE INCREASED OF AC BUS
एसी बसों में किराया बढ़ा (Photo : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 6:41 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 7:41 AM IST

जयपुर. राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब एसी बसों में सफर करना महंगा हो गया है. राजस्थान रोडवेज की एसी बसों में 10 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराए में बढ़ोतरी की गई है. अब जयपुर से आगरा जाने पर 20 रुपए अधिक किराया देना होगा. राजस्थान रोडवेज की कार्यकारी निदेशक यातायात ज्योति चौहान ने बसों के किराए में वृद्धि के आदेश जारी किए हैं.

1.65 रुपए प्रति किलोमीटर हुआ किराया : ज्योति चौहान के मुताबिक राजस्थान की सीमा तक रोडवेज की एसी बसों के किराए में वृद्धि की गई है. वर्तमान में जयपुर से बीकानेर, माउंट आबू, उदयपुर, धौलपुर, आगरा, अलीगढ़ समेत कई मार्गों पर एसी गरीब रथ और लो फेयर वोल्वो बसों का संचालन होता है. इन बसों में किराया 1.55 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से है, जिसे बढ़ाकर 1.65 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. किराए में बढ़ोतरी होने के बाद अब जयपुर से आगरा, धौलपुर, भरतपुर समेत अन्य मार्गों पर जाने वाले यात्रियों को 20 रुपए तक किराया ज्यादा देना पड़ेगा. बढ़ाया गया किराया 10 जुलाई की रात से लागू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के गृह जिले में हर दिन खतरे के साए में 25 हजार यात्री, गिर रहा जर्जर रोडवेज बस स्टैंड का भवन

रोडवेज की एसी बसों में किराया बढ़ने से आमजन की जेब पर भार पड़ना शुरू हो गया है. ज्यादातर जगहों पर यात्रियों को 20 रुपए तक अधिक किराया देना पड़ेगा. लंबी दूरी पर जाने वाले यात्री एसी स्लीपर बसों में यात्रा करना पसंद करते हैं. रोडवेज की एसी बसों में किराया बढ़ने से आमजन में नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं, रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज में काफी लंबे समय से किराया नहीं बढ़ाया गया था, जिसकी वजह से रोडवेज ने किराए में वृद्धि की है.

जयपुर. राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब एसी बसों में सफर करना महंगा हो गया है. राजस्थान रोडवेज की एसी बसों में 10 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराए में बढ़ोतरी की गई है. अब जयपुर से आगरा जाने पर 20 रुपए अधिक किराया देना होगा. राजस्थान रोडवेज की कार्यकारी निदेशक यातायात ज्योति चौहान ने बसों के किराए में वृद्धि के आदेश जारी किए हैं.

1.65 रुपए प्रति किलोमीटर हुआ किराया : ज्योति चौहान के मुताबिक राजस्थान की सीमा तक रोडवेज की एसी बसों के किराए में वृद्धि की गई है. वर्तमान में जयपुर से बीकानेर, माउंट आबू, उदयपुर, धौलपुर, आगरा, अलीगढ़ समेत कई मार्गों पर एसी गरीब रथ और लो फेयर वोल्वो बसों का संचालन होता है. इन बसों में किराया 1.55 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से है, जिसे बढ़ाकर 1.65 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. किराए में बढ़ोतरी होने के बाद अब जयपुर से आगरा, धौलपुर, भरतपुर समेत अन्य मार्गों पर जाने वाले यात्रियों को 20 रुपए तक किराया ज्यादा देना पड़ेगा. बढ़ाया गया किराया 10 जुलाई की रात से लागू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के गृह जिले में हर दिन खतरे के साए में 25 हजार यात्री, गिर रहा जर्जर रोडवेज बस स्टैंड का भवन

रोडवेज की एसी बसों में किराया बढ़ने से आमजन की जेब पर भार पड़ना शुरू हो गया है. ज्यादातर जगहों पर यात्रियों को 20 रुपए तक अधिक किराया देना पड़ेगा. लंबी दूरी पर जाने वाले यात्री एसी स्लीपर बसों में यात्रा करना पसंद करते हैं. रोडवेज की एसी बसों में किराया बढ़ने से आमजन में नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं, रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज में काफी लंबे समय से किराया नहीं बढ़ाया गया था, जिसकी वजह से रोडवेज ने किराए में वृद्धि की है.

Last Updated : Jul 11, 2024, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.