ETV Bharat / state

मसूरी पहुंचे मशहूर कवि कुमार विश्वास, वादियों का उठाया लुत्फ, रस्किन बॉन्ड की खरीदी किताबें - Poet Kumar Vishwas in Mussoorie - POET KUMAR VISHWAS IN MUSSOORIE

Poet Kumar Vishwas in Mussoorie मशहूर कवि कुमार विश्वास अपने परिवार के साथ पारिवारिक समारोह में शामिल होने मसूरी पहुंचे. मसूरी में उन्होंने पत्रकारों से दूरी बनाई लेकिन प्रशंसकों के साथ फोटों खिंचवाते नजर आए.

Poet Kumar Vishwas in Mussoorie
मसूरी पहुंचे मशहूर कवि कुमार विश्वास (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2024, 10:23 PM IST

मसूरीः मशहूर कवि और लेखक डॉक्टर कुमार विश्वास एक पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी अपने परिवार के साथ पहुंचे. कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने मसूरी माल रोड पर घूमे और अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई. इस मौके पर डॉक्टर कुमार विश्वास ने पत्रकारों से दूरी बनाई रखी.

डॉक्टर कुमार विश्वास द्वारा माल रोड पर कई दुकानों से खरीदारी भी की. इस दौरान उनके द्वारा मसूरी की एक किताब की दुकान पर पहुंचे. जहां से उन्होंने मशहूर लेखक पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित रस्किन बॉन्ड की कुछ किताबें खरीदी. उन्होंने दुकानदार को बताया कि वह 15 साल पहले इसी दुकान पर आए थे और रस्किन बॉन्ड से मुलाकात की थी और उनकी ही लिखित किताब पर ऑटोग्राफ लिया था.

उन्होंने बताया कि उनको और उनके परिवार को रस्किन बॉन्ड की किताबे काफी पसंद है. उन्होंने कहा कि रस्किन बॉन्ड बच्चों के प्रिय और अंग्रेजी के काफी बड़े लेखक हैं. उन्होंने दुकानदार से रस्किन बॉन्ड का हाल चाल भी पूछा. उन्होंने मसूरी की सुंदरता और वातावरण के लिए भी तारीफ की. कहा कि मसूरी काफी सुंदर है और इसकी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए.

गौर है कि कुमार विश्वास उत्तराखंड की हसीन वादियों का दीदार करने अक्सर आते रहते हैं. इससे पहले हरिद्वार और कोटद्वार में राम कथा और कविता कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने शिरकत की थी. 2023 में श्रीनगर के बैकुंठ चतुर्दशी मेले में शिरकत करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को पद्मश्री दिलाने की वकालत भी की थी.

ये भी पढ़ेंः कवि कुमार विश्वास ने की नरेंद्र सिंह नेगी को पद्मश्री दिलाने की वकालत, अमित शाह से करेंगे गुजारिश

मसूरीः मशहूर कवि और लेखक डॉक्टर कुमार विश्वास एक पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी अपने परिवार के साथ पहुंचे. कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने मसूरी माल रोड पर घूमे और अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई. इस मौके पर डॉक्टर कुमार विश्वास ने पत्रकारों से दूरी बनाई रखी.

डॉक्टर कुमार विश्वास द्वारा माल रोड पर कई दुकानों से खरीदारी भी की. इस दौरान उनके द्वारा मसूरी की एक किताब की दुकान पर पहुंचे. जहां से उन्होंने मशहूर लेखक पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित रस्किन बॉन्ड की कुछ किताबें खरीदी. उन्होंने दुकानदार को बताया कि वह 15 साल पहले इसी दुकान पर आए थे और रस्किन बॉन्ड से मुलाकात की थी और उनकी ही लिखित किताब पर ऑटोग्राफ लिया था.

उन्होंने बताया कि उनको और उनके परिवार को रस्किन बॉन्ड की किताबे काफी पसंद है. उन्होंने कहा कि रस्किन बॉन्ड बच्चों के प्रिय और अंग्रेजी के काफी बड़े लेखक हैं. उन्होंने दुकानदार से रस्किन बॉन्ड का हाल चाल भी पूछा. उन्होंने मसूरी की सुंदरता और वातावरण के लिए भी तारीफ की. कहा कि मसूरी काफी सुंदर है और इसकी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए.

गौर है कि कुमार विश्वास उत्तराखंड की हसीन वादियों का दीदार करने अक्सर आते रहते हैं. इससे पहले हरिद्वार और कोटद्वार में राम कथा और कविता कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने शिरकत की थी. 2023 में श्रीनगर के बैकुंठ चतुर्दशी मेले में शिरकत करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को पद्मश्री दिलाने की वकालत भी की थी.

ये भी पढ़ेंः कवि कुमार विश्वास ने की नरेंद्र सिंह नेगी को पद्मश्री दिलाने की वकालत, अमित शाह से करेंगे गुजारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.