ETV Bharat / state

बनारस में फिर हादसा; जर्जर मकान की सीढ़ियां भरभरा कर गिरीं, 4 घंटे तक फंसे रहे 10 लोग - House Collapsed Varanasi

यूपी के वाराणसी में फिर एक जर्जर मकान में हादसा हो गया. मकान की सीढ़ियां गिरने से ऊपरी मंजिल पर रह रहा परिवार फंस गया. एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

बनारस में मकान की सीढ़ियां गिरने से फंसा परिवार.
बनारस में मकान की सीढ़ियां गिरने से फंसा परिवार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 7:54 PM IST

वाराणसी: एक दिन बाद ही जिले में एक और मकान में हादसा हो गया. जिले कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल घाट स्थित एक जर्जर मकान की सीढ़ी मंगलवार को भरभरा कर गिर गई. जिससे पूरा परिवार जर्जर मकान में ऊपरी हिस्से में फंस गया. इस घटना से आसपास हड़कंप मच गया. ऊपरी मंजिल में फंसे परिवार के 10 सदस्यों के लिए एक-एक पल जीना मुश्किल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहले पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची. करीब चार घंटे तक रेस्क्यू कर सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके पहले मंगलवार को भी श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र में देर रात दो भरभरा कर गिर गए थे. जिसके मलबे में एक पुलिस कर्मी समेत दस लोग दब गए.

ऊपरी मंजिल में फंसी महिला को नीचे उतारती एनडीआरएफ की टीम.
ऊपरी मंजिल में फंसी महिला को नीचे उतारती एनडीआरएफ की टीम. (Photo Credit; ETV Bharat)


जानकारी के अनुसार, लाल घाट में मदन मोहन निषाद अपने परिवार के साथ एक जर्जर मकान में रहते हैं. इस मकान में नीचे के हिस्से में दो भाई और ऊपर वाले हिस्से में मदन मोहन अपने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ लंबे वक्त से रह रहे हैं. बुधवार को दोपहर में अचानक से जर्जर मकान की सीढ़ी भरभरा कर गिर गई. जिसके बाद पूरा का पूरा परिवार ऊपर फंस गया. जर्जर सीढ़ी गिरने के बाद मकान का बाकी हिस्सा गिरने की आशंका से पूरा परिवार घबरा गया और शोर मचाने लगा. पूरा परिवार दहशत में समय बिता रहा था. स्थानीय लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन परिवार बाहर नहीं आ पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो वह भी फेल हुई.

NDRF ने चार घंटे तक चलाया रेस्क्यू.
NDRF ने चार घंटे तक चलाया रेस्क्यू. (P)

इस पर तत्काल एनडीआरएफ और नगर निगम को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची 11 एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एनडीआरएफ ने आर्टिफिशियल सीढ़ी लगाकर छत तक पहुंची. इसके बाद परिवार के एक-एक सदस्य को बारी-बारी से नीचे उतरा. इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. सीढ़ी गिरने से ऊपरी मंजिल में मदन मोहन निषाद, पत्नी चुनमुन देवी, पोती आकांक्षा, अंतरा, बहु पिंकी, बेटा अनिकेत, गिरधारी और बिहारी लाल, पोता अभय, पोती रिद्धि फंस गए थे, जिन्हें एनडीआरएफ ने सकुशल बचाया.

एक दिन पहले भी हुआ था हादसाः गौरतलब है कि चौक थानाक्षेत्र के खोवा गली चौराहे पर स्थित दो मकान मंगलवार को भरभरा कर गिर गए थे. इस हादसे में प्रेमलता गुप्ता (45) की मौत हो गई थी. जबकि नौ घायल हुए थे. खोआ गली चौराहे पर स्थित जवाहिर साव कचौड़ी वाले के ऊपर स्थित राजेश गुप्ता व मनीष गुप्ता का मकान सटा हुआ था. मकान लगभग 70 साल पुराना बताया जा रहा है. देर रात दोनों मकान भरभरा कर गिर पड़े थे.

इसे भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 2 मकान ढहे, पुलिसकर्मी समेत 10 लोग दबे, महिला की मौत; PM मोदी ने ली जानकारी

वाराणसी: एक दिन बाद ही जिले में एक और मकान में हादसा हो गया. जिले कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल घाट स्थित एक जर्जर मकान की सीढ़ी मंगलवार को भरभरा कर गिर गई. जिससे पूरा परिवार जर्जर मकान में ऊपरी हिस्से में फंस गया. इस घटना से आसपास हड़कंप मच गया. ऊपरी मंजिल में फंसे परिवार के 10 सदस्यों के लिए एक-एक पल जीना मुश्किल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहले पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची. करीब चार घंटे तक रेस्क्यू कर सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके पहले मंगलवार को भी श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र में देर रात दो भरभरा कर गिर गए थे. जिसके मलबे में एक पुलिस कर्मी समेत दस लोग दब गए.

ऊपरी मंजिल में फंसी महिला को नीचे उतारती एनडीआरएफ की टीम.
ऊपरी मंजिल में फंसी महिला को नीचे उतारती एनडीआरएफ की टीम. (Photo Credit; ETV Bharat)


जानकारी के अनुसार, लाल घाट में मदन मोहन निषाद अपने परिवार के साथ एक जर्जर मकान में रहते हैं. इस मकान में नीचे के हिस्से में दो भाई और ऊपर वाले हिस्से में मदन मोहन अपने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ लंबे वक्त से रह रहे हैं. बुधवार को दोपहर में अचानक से जर्जर मकान की सीढ़ी भरभरा कर गिर गई. जिसके बाद पूरा का पूरा परिवार ऊपर फंस गया. जर्जर सीढ़ी गिरने के बाद मकान का बाकी हिस्सा गिरने की आशंका से पूरा परिवार घबरा गया और शोर मचाने लगा. पूरा परिवार दहशत में समय बिता रहा था. स्थानीय लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन परिवार बाहर नहीं आ पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो वह भी फेल हुई.

NDRF ने चार घंटे तक चलाया रेस्क्यू.
NDRF ने चार घंटे तक चलाया रेस्क्यू. (P)

इस पर तत्काल एनडीआरएफ और नगर निगम को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची 11 एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एनडीआरएफ ने आर्टिफिशियल सीढ़ी लगाकर छत तक पहुंची. इसके बाद परिवार के एक-एक सदस्य को बारी-बारी से नीचे उतरा. इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. सीढ़ी गिरने से ऊपरी मंजिल में मदन मोहन निषाद, पत्नी चुनमुन देवी, पोती आकांक्षा, अंतरा, बहु पिंकी, बेटा अनिकेत, गिरधारी और बिहारी लाल, पोता अभय, पोती रिद्धि फंस गए थे, जिन्हें एनडीआरएफ ने सकुशल बचाया.

एक दिन पहले भी हुआ था हादसाः गौरतलब है कि चौक थानाक्षेत्र के खोवा गली चौराहे पर स्थित दो मकान मंगलवार को भरभरा कर गिर गए थे. इस हादसे में प्रेमलता गुप्ता (45) की मौत हो गई थी. जबकि नौ घायल हुए थे. खोआ गली चौराहे पर स्थित जवाहिर साव कचौड़ी वाले के ऊपर स्थित राजेश गुप्ता व मनीष गुप्ता का मकान सटा हुआ था. मकान लगभग 70 साल पुराना बताया जा रहा है. देर रात दोनों मकान भरभरा कर गिर पड़े थे.

इसे भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 2 मकान ढहे, पुलिसकर्मी समेत 10 लोग दबे, महिला की मौत; PM मोदी ने ली जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.