सिवान: बिहार के सिवान जिले के निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही की वजह से महिला की मौत होने का आरोप लगाया गया है. घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर और कर्मी मौके से फरार हो गए. इधर काफी देर तक परिजनों को कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद परिजनों को शक हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
क्या है पूरा मामला? घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुफियान नर्सिंग होम में बीती रात एक महिला मरीज पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए एडमिट हुई थी. डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन की तैयारी की गयी, उसके बाद मरीज चिखती-चिल्लाती रही, लेकिन डॉक्टर गायब रहे और कुछ कंपाउंडरों ने इलाज शुरू किया, इसके बाद महिला मरीज की मौत हो गई. मृतका जिले के बड़हरिया की रहने वाली रूमी खातून है.
कुछ घंटे बाद परिजनों को हुआ शक: काफी देर होने के बाद जब परिजनों को शक हुआ, तो वह अपने मरीज को देखने की मांग करने लगे. इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मियों के द्वारा तीन-चार घंटे तक उन्हें इधर-उधर घुमाया गया और जिसके बाद सभी डॉक्टर और कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. मामले की सूचना परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी.
"मेरी बहन के पेट में पथरी था. दो बजे रात में ऑपरेशन हुआ, जिसके बाद उसे दर्द देने लगा. अस्पताल से डॉक्टर और कंपाउंडर फरार हैं. पुलिस से हमें न्याय चाहिए."- मृतका का भाई
सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने परिजनों से फर्द बयान लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं मरीज के परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी को मौत की सजा देने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.