धनबाद: जिले में एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. घटना शहर के सरायढेला के स्टील गेट के पास स्थित प्रगति नर्सिंग होम की है. जहां पूर्वी टुंडी चुरूलिया पंचायत की रेखा देवी नामक महिला का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गये. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर सरायढेला थाना प्रभारी नीरज कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने-बुझाने में जुट गये.
मृत मरीज रेखा देवी के पति मंतोष चारू ने बताया कि उनकी पत्नी को पथरी की शिकायत थी. गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्हें इलाज के लिए प्रगति नर्सिंग होम में लाया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया. रात 10 बजे डॉक्टर ने कहा कि उन्हें आईसीयू में भर्ती किया जाएगा. डॉक्टर के अनुरोध पर वह मरीज को आईसीयू में भर्ती करने के लिए तैयार हो गये. जिसके बाद मरीज को आईसीयू में भर्ती कराया गया. इसके बाद दवा मंगाने का सिलसिला शुरू हुआ. वह लगातार दवाइयां लाते और देते रहे.
बिगड़ने लगी मरीज की हालत
रात करीब 1.30 बजे मरीज की हालत बिगड़ गयी. डॉक्टर आश्वासन देते रहे कि वह ठीक हो जाएगी. बाद में डॉक्टर ने मरीज की स्थिति बिगड़ने और दूसरे अस्पताल रेफर करने की बात कहकर मंतोष चारू से एक कागज पर हस्ताक्षर करवाया. लेकिन कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने उसकी पत्नी की मौत की जानकारी उन्हें दी गई. मरीज की मौत के बाद डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया है. पति ने डॉक्टर पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है. महिला के पति और उनके परिजनों ने पुलिस से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
घटना के बाद अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. अस्पताल की ओर से किसी ने भी मीडिया या परिजनों के सामने अपना पक्ष नहीं रखा. मौके पर पहुंचे सरायढेला थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें एक मरीज की मौत और अस्पताल में हंगामे की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें: बोकारो में इलाज के दौरान मरीज की मौत, आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल
यह भी पढ़ें: मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, निजी अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद नेशनल हाईवे किया जाम
यह भी पढ़ें: Giridih News: अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप