ETV Bharat / state

गोड्डा सदर अस्पताल में डिलीवरी कराने आई महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश - Godda Sadar Hospital

Ruckus in Godda Sadar Hospital. गोड्डा सदर अस्पताल में डिलीवरी के बाद एक महिला मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सिविल सर्जन ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है.

Family members create ruckus after death of female patient in Godda Sadar Hospital
Family members create ruckus after death of female patient in Godda Sadar Hospital
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 10:55 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 11:09 AM IST

गोड्डा सदर अस्पताल में डिलीवरी कराने आई महिला की मौत के बाद हंगामा करते परिजन

गोड्डाः जिले के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है. मामले में सिविल सर्जन ने जांच के आदेश दिए हैं.

दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलौना गांव की प्रतिमा कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. परिजनों ने बताया कि बच्चे को जन्म देने के बाद महिला को दर्द हो रहा था, जिसकी शिकायत करने महिला का नस काट दिया, जिसके कारण लगातार रक्त स्राव शुरू हो गया. अत्यधिक खून बहने से महिला की मौत हो गई.

परिजनों ने कहा कि इस दौरान कोई चिकित्सक भी नहीं पहुचा, जिससे कि महिला का समुचित इलाज हो सके. जानकारी के मुताबिक काफी संख्या में गर्भवती महिलाएं वहां मौजूद थीं, लेकिन एक ही चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात था. इधर हो हंगामे की जानकारी मिलने पर नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश मोहली ने मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया.

वहीं इस दौरान जिला परिषद के प्रतिनिधि सूरज कुमार भी मौके पहुंच गए. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही इसकी शिकायत नगर थाने में की. वहीं अस्पताल प्रबंधन पर लगातार अव्यवस्था का आरोप लग रहा है. आये दिन अस्पताल में हंगामा आम बात हो गयी है. इस पूरे मामले को लेकर सिविल सर्जन ए के झा ने जांच कमेटी गठित की है. उन्होंने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में मरीज के परिजनों ने निजी अस्पताल में किया हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

धनबाद में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, हिरासत में डॉक्टर

गोड्डा सदर अस्पताल में डिलीवरी कराने आई महिला की मौत के बाद हंगामा करते परिजन

गोड्डाः जिले के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है. मामले में सिविल सर्जन ने जांच के आदेश दिए हैं.

दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलौना गांव की प्रतिमा कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. परिजनों ने बताया कि बच्चे को जन्म देने के बाद महिला को दर्द हो रहा था, जिसकी शिकायत करने महिला का नस काट दिया, जिसके कारण लगातार रक्त स्राव शुरू हो गया. अत्यधिक खून बहने से महिला की मौत हो गई.

परिजनों ने कहा कि इस दौरान कोई चिकित्सक भी नहीं पहुचा, जिससे कि महिला का समुचित इलाज हो सके. जानकारी के मुताबिक काफी संख्या में गर्भवती महिलाएं वहां मौजूद थीं, लेकिन एक ही चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात था. इधर हो हंगामे की जानकारी मिलने पर नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश मोहली ने मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया.

वहीं इस दौरान जिला परिषद के प्रतिनिधि सूरज कुमार भी मौके पहुंच गए. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही इसकी शिकायत नगर थाने में की. वहीं अस्पताल प्रबंधन पर लगातार अव्यवस्था का आरोप लग रहा है. आये दिन अस्पताल में हंगामा आम बात हो गयी है. इस पूरे मामले को लेकर सिविल सर्जन ए के झा ने जांच कमेटी गठित की है. उन्होंने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में मरीज के परिजनों ने निजी अस्पताल में किया हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

धनबाद में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, हिरासत में डॉक्टर

Last Updated : Apr 2, 2024, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.