ETV Bharat / state

करोड़ों रुपए के कॉपर से भरे ट्रेलर की झूठी लूट का खुलासा, चालक गिरफ्तार - ट्रेलर की झूठी लूट की वारदात

विराटनगर पुलिस ने 3 करोड़ 68 लाख रुपए के कॉपर वायर से भरे ट्रेलर लूट के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है.

False Robbery Of Trailer
ट्रेलर की झूठी लूट की वारदात का खुलासा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 12:56 PM IST

ट्रेलर की झूठी लूट की वारदात का खुलासा

विराटनगर (कोटपूतली). भाबरू थाना पुलिस ने 3 करोड़ 68 लाख के कॉपर वायर की लूट के झूठे मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही, 2 ट्रेलर और 400 क्विंटल कॉपर वायर बरामद कर लिया गया है. बता दें कि आरोपी ने कॉपर ट्रेलर लूट की साजिश रची थी. साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

विराटनगर डीवाईएसपी रोहित सांखला ने बताया कि पुलिस ने 3 करोड़ 68 लाख रूपए के कॉपर वायर से भरे ट्रेलर लूट के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लालाराम केकड़ी के बुबकिया इलाके का रहने वाला है. आरोपी ने लूट की साजिश रची थी.

इसे भी पढ़ें : कोटपूतली में दो लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, धमकी देकर मांगे थे 6 लाख

कॉपर वायर को खुर्द बुर्द करने की थी नियत : पुलिस ने बताया कि 3 फरवरी को मामला दर्ज हुआ था कि चालक लालाराम जाट 3 करोड़ 68 लाख रूपए के कॉपर वायर ट्रेलर में भरकर रुड़की के लिए रवाना हुआ था, लेकिन चालक ने तय समय पर माल नहीं पहुंचाया और मोबाइल भी बंद कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और 3 करोड़ 68 लाख के कॉपर वायर व 2 ट्रेलर बरामद कर लिए. पुलिस ने बताया कि आरोपी लालाराम ने साजिश रचते हुए ट्रेलर में भरे कॉपर वायर को खुर्द बुर्द करने की नियत से पहले ही एक खेत में उतार दिया था और भाबरु इलाके में पहुंचकर ट्रेलर लूट की झूठी कहानी पुलिस को बताई. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ट्रेलर की झूठी लूट की वारदात का खुलासा

विराटनगर (कोटपूतली). भाबरू थाना पुलिस ने 3 करोड़ 68 लाख के कॉपर वायर की लूट के झूठे मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही, 2 ट्रेलर और 400 क्विंटल कॉपर वायर बरामद कर लिया गया है. बता दें कि आरोपी ने कॉपर ट्रेलर लूट की साजिश रची थी. साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

विराटनगर डीवाईएसपी रोहित सांखला ने बताया कि पुलिस ने 3 करोड़ 68 लाख रूपए के कॉपर वायर से भरे ट्रेलर लूट के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लालाराम केकड़ी के बुबकिया इलाके का रहने वाला है. आरोपी ने लूट की साजिश रची थी.

इसे भी पढ़ें : कोटपूतली में दो लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, धमकी देकर मांगे थे 6 लाख

कॉपर वायर को खुर्द बुर्द करने की थी नियत : पुलिस ने बताया कि 3 फरवरी को मामला दर्ज हुआ था कि चालक लालाराम जाट 3 करोड़ 68 लाख रूपए के कॉपर वायर ट्रेलर में भरकर रुड़की के लिए रवाना हुआ था, लेकिन चालक ने तय समय पर माल नहीं पहुंचाया और मोबाइल भी बंद कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और 3 करोड़ 68 लाख के कॉपर वायर व 2 ट्रेलर बरामद कर लिए. पुलिस ने बताया कि आरोपी लालाराम ने साजिश रचते हुए ट्रेलर में भरे कॉपर वायर को खुर्द बुर्द करने की नियत से पहले ही एक खेत में उतार दिया था और भाबरु इलाके में पहुंचकर ट्रेलर लूट की झूठी कहानी पुलिस को बताई. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.