वाराणसी: बीते 7 नवम्बर की रात कमिश्नरेट वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित रुद्र हाइट्स अपार्टमेन्ट से जुए के 41 लाख लेकर फरार होने का आरोप इंस्पेक्टर समेत 2 लोगों पर लगा था. इस मामले में पुलिस ने अपार्टमेण्ट के मालिक और एक अन्य शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. रविवार को पुलिस ने इसके मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है. उसे आगे की विधिक कार्रवाई के लिए वाराणसी लाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-अपार्टमेंट में जुए के 41 लाख लेकर चंपत होने वाले इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज
7 नवम्बर की रात 41 लाख की लूट के आरोप में इंस्पेक्टर समेत 2 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. लूट का यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. सीसीटीवी फुटेज में इंस्पेक्टर के साथ एक व्यक्ति हाथ मे बैग लिए हुए अपार्टमेंट की लिफ्ट से उतरते दिखाई दे रहा था. अपार्टमेंट में दाखिल होते समय आरोपी ने अपने आप को सीएम का ओएसडी बताया था. पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले को लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली थी. थाना सारनाथ थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने पूर्व प्रभारी निरीक्षक सारनाथ परमहंस गुप्ता, धर्मेन्द्र चौबे निवासी थाना क्षेत्र चौबेपुर वाराणसी और रुद्र हाइट्स अपार्टमेंट के मालिक और एक अन्य शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपी को महाराष्ट्र से वाराणसी लाया जा रहा है.