ETV Bharat / state

होली आते ही सक्रिय हुए मिलावटखोर, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 5 कुंतल पनीर और खोया पकड़ा - Fake Mawa and cheese recovered

Fake cheese recovered in Haldwani हल्द्वानी में जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नकली मावा और पनीर को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये खाद्य पदार्थ उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. फिलहाल मावा और पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 4:52 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 7:49 PM IST

होली आते ही सक्रिय हुए मिलावटखोर

हल्द्वानी: त्योहारों को देखते हुए मिलावटखोर अब सक्रिय हो गए हैं और खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. होली के मद्देनजर बाजारों में नकली मावे की खपत भी बढ़ गई है. ऐसे में मावे और दूध से बने पदार्थों की खपत को देखते हुए जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी के तहत आज जिला प्रशासन और हल्द्वानी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से अवैध रूप से ले जा रहे मावा और पनीर की खेप को पकड़ा है.

उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से नकली मावा और पनीर बरामद: खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि चेकिंग अभियान के तहत उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से बड़ी मात्रा में नकली मावा और पनीर बरामद किया गया है. मावा और पनीर करीब 5 क्विंटल के आसपास है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में रोडवेज बस चालक ने बताया कि मुरादाबाद से हल्द्वानी की बस में यह मावा और पनीर रखवाया गया था. प्रथम दृष्टिया मावा और पनीर मिलावटी लग रहा है. हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि पनीर और मावा नकली है या असली.

जांच के लिए भेजा गया मावा और पनीर का सैंपल: अभय सिंह ने बताया कि पकड़े गए खाद्य पदार्थ के सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है. माल के मालिक का पता चलते ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति पकड़े गए मावा और पनीर का क्लेम करता है, तो उक्त माल को उसके हवाले किया जाएगा. वहीं, अगर कोई क्लेम नहीं करता है, तो माल को नगर निगम हल्द्वानी के माध्यम से नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

होली आते ही सक्रिय हुए मिलावटखोर

हल्द्वानी: त्योहारों को देखते हुए मिलावटखोर अब सक्रिय हो गए हैं और खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. होली के मद्देनजर बाजारों में नकली मावे की खपत भी बढ़ गई है. ऐसे में मावे और दूध से बने पदार्थों की खपत को देखते हुए जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी के तहत आज जिला प्रशासन और हल्द्वानी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से अवैध रूप से ले जा रहे मावा और पनीर की खेप को पकड़ा है.

उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से नकली मावा और पनीर बरामद: खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि चेकिंग अभियान के तहत उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से बड़ी मात्रा में नकली मावा और पनीर बरामद किया गया है. मावा और पनीर करीब 5 क्विंटल के आसपास है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में रोडवेज बस चालक ने बताया कि मुरादाबाद से हल्द्वानी की बस में यह मावा और पनीर रखवाया गया था. प्रथम दृष्टिया मावा और पनीर मिलावटी लग रहा है. हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि पनीर और मावा नकली है या असली.

जांच के लिए भेजा गया मावा और पनीर का सैंपल: अभय सिंह ने बताया कि पकड़े गए खाद्य पदार्थ के सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है. माल के मालिक का पता चलते ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति पकड़े गए मावा और पनीर का क्लेम करता है, तो उक्त माल को उसके हवाले किया जाएगा. वहीं, अगर कोई क्लेम नहीं करता है, तो माल को नगर निगम हल्द्वानी के माध्यम से नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 15, 2024, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.