नूंह: हरियाणा के नूंह में पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया, जो राजस्थान में कथित तौर पर फर्जी मार्कशीट तैयार करने के 52 मामलों में वांछित था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मोहम्मद यूसुफ ने कथित तौर पर कक्षा 8 की लगभग 500 फर्जी मार्कशीट तैयार की थी. इन फर्जी मार्कशीटों का इस्तेमाल आरोपी राजस्थान पंचायत चुनाव में करने वाला था. इसके अलावा कई अन्य फर्जी दस्तावेजों के लिए इनका यूज करता.
फर्जी मार्कशीट बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार: अधिकारियों ने कहा कि आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम था. जिसकी पहचान यूसुफ के रूप में हुई है. यूसुफ नूंह के उमरा गांव का रहने वाला है. जिसे पुलिस ने खेड़ला गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल और एक कारतूस जब्त किया गया. अधिकारियों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ नूंह के सिटी थाने में शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
आरोपी पर 52 मामले दर्ज: पुलिस उपाधीक्षक (नूंह) अजैब सिंह ने कहा कि यूसुफ के खिलाफ राजस्थान में कथित तौर पर फर्जी मार्कशीट (Fake Marksheet In Rajasthan) तैयार करने के 52 मामले दर्ज हैं. आरोपी को सभी 52 मामलों में भगोड़ा घोषित किया गया था. राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर, नौहर, हनुमानगढ़ और बाड़मेर के सेडवा थाने में दर्ज चार अलग-अलग मामलों में आरोपी पर इनाम रखा था.
राजस्थान पुलिस को किया गया सूचित: डीएसपी ने कहा, "आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने करीब 500 फर्जी कक्षा-8 की मार्कशीट तैयार की और उन्हें राजस्थान में पंचायत चुनावों और अन्य उद्देश्यों के लिए लोगों को दिया. गिरफ्तारी के बारे में राजस्थान पुलिस को सूचित कर दिया गया है." (PTI)
ये भी पढ़ें- सोनीपत में नाबालिग के साथ हैवानियत, अपहरण कर किया गया रेप - Girl Raped in Sonipat