ETV Bharat / state

RO के ट्रांसफर के लिए मंत्रियों का फर्जी लेटर पहुंचा सचिवालय, फर्जीवाड़े के खुलासा के बाद FIR दर्ज - Fake letter pad exposed in UP

समीक्षा अधिकारी के ट्रांसफर के लिए वित्त और श्रम मंत्री का लेटर लखनऊ स्थित सचिवालय पहुंचा. लेटर पैड की जांच कराई गई तो लेटर फर्जी निकला. जिसके बाद सरकार की तरफ से मामले में FIR दर्ज कराई गई. साथ ही आरोपी की तलाश भी जारी है.

मंत्रियों के फर्जी लेटर के खुलासे से हड़कंप
मंत्रियों के फर्जी लेटर के खुलासे से हड़कंप (PHOTO credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 10:36 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जालसाज बड़े बड़े कांड करने से भी नहीं चूक रहे. ताजा मामला सामने आया है मंत्री का फर्जी तबादला लेटर के खुलासे का. प्रदेश सरकार के दो मंत्री और विधायकों का फर्जी लेटर पैड बना कर समीक्षा अधिकारी का तबादला कराने को लेकर शासन को भेज दिया गया. मंत्रियों और विधायकों के लेटर पैड में समीक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिस पर शासन की ओर से जांच कराई गई तो लेटर पैड फर्जी निकला. जिसके बाद हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

सचिवालय प्रशासन के उप सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनका तबादला अन्य किसी विभाग में किए जाने को लेकर शासन को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, श्रम मंत्री मनोहर लाल उर्फ मुन्नू कोरी, विधायक जीएस धर्मेश और विधायक पलटूराम का लेटर पैड भेजा गया था. समीक्षा अधिकारी के खिलाफ लेटर पैड में गंभीर आरोप लगाए गए थे.

संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि, शासन के निर्देश पर समीक्षा अधिकारी का तबादला किए जाने को लेकर जिन मंत्रियों और विधायकों का पत्र मिला था. उसने वेरिफाई किया गया तो वित्त मंत्री, श्रम मंत्री और दोनों विधायकों ने उनके लेटर पैड का गलत इस्तमाल किया जाना बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी समीक्षा अधिकारी के तबादले को लेकर पत्र नहीं लिखा था. जिसके बाद हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

वहीं लेटर फर्जीवाड़े पर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि, एफआईआर दर्ज कर ली गई है, मंत्रियों और विधायकों के लेटर पैड का गलत इस्तमाल करने वालों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की ऑनलाइन बुकिंग में सेंध, राजस्थान का गिरोह UP में चला रहा कारोबार, चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जालसाज बड़े बड़े कांड करने से भी नहीं चूक रहे. ताजा मामला सामने आया है मंत्री का फर्जी तबादला लेटर के खुलासे का. प्रदेश सरकार के दो मंत्री और विधायकों का फर्जी लेटर पैड बना कर समीक्षा अधिकारी का तबादला कराने को लेकर शासन को भेज दिया गया. मंत्रियों और विधायकों के लेटर पैड में समीक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिस पर शासन की ओर से जांच कराई गई तो लेटर पैड फर्जी निकला. जिसके बाद हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

सचिवालय प्रशासन के उप सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनका तबादला अन्य किसी विभाग में किए जाने को लेकर शासन को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, श्रम मंत्री मनोहर लाल उर्फ मुन्नू कोरी, विधायक जीएस धर्मेश और विधायक पलटूराम का लेटर पैड भेजा गया था. समीक्षा अधिकारी के खिलाफ लेटर पैड में गंभीर आरोप लगाए गए थे.

संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि, शासन के निर्देश पर समीक्षा अधिकारी का तबादला किए जाने को लेकर जिन मंत्रियों और विधायकों का पत्र मिला था. उसने वेरिफाई किया गया तो वित्त मंत्री, श्रम मंत्री और दोनों विधायकों ने उनके लेटर पैड का गलत इस्तमाल किया जाना बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी समीक्षा अधिकारी के तबादले को लेकर पत्र नहीं लिखा था. जिसके बाद हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

वहीं लेटर फर्जीवाड़े पर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि, एफआईआर दर्ज कर ली गई है, मंत्रियों और विधायकों के लेटर पैड का गलत इस्तमाल करने वालों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की ऑनलाइन बुकिंग में सेंध, राजस्थान का गिरोह UP में चला रहा कारोबार, चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.