वाराणसी: पुलिस की वर्दी और सिंघम बनने का जुनून, रील देखकर पुलिसिया भौकाल मेंटेन करने के चक्कर में वाराणसी में एक फर्जी दरोगा आज पुलिस के हत्थे चढ़ा है. यह फर्जी दरोगा विश्वनाथ मंदिर में कुछ महिलाओं को दर्शन करने के लिए लेकर पहुंचा था. वर्दी पहन कर स्पोर्ट्स शूज में जब दरोगा को लोगों ने देखा, तो हर किसी को शक हुआ. शक के आधार पर पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी. मंदिर प्रशासन को सूचना लगी, चौक पुलिस को इन्फॉर्म किया गया. आरोपी ने अपना नाम अभय सिंह बताया है.
इस बारे में इंस्पेक्टर चौक का कहना है, कि आज सुबह विश्वनाथ मंदिर में एक युवक वर्दी पहनकर दर्शन करवाने के लिए कुछ महिलाओं को लेकर पहुंचा था. सूचना पर पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो, पता चला कि वह मानसिक रूप से भी थोड़ा कमजोर है. युवक ने अपना नाम अभय सिंह बताया है. वह जालौन का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में पता चला है, कि वह मोबाइल में पुलिस वालों की रील देखकर ज्यादा प्रभावित हुआ था.
इसे भी पढ़े-पुलिस वर्दी की फोटो लगाकर लोगों को किया गुमराह, अब हवालात में कटेगी जिंदगी
फिल्म सिंघम में अजय देवगन और रणवीर सिंह को देखकर वह पुलिस बनना चाहता था. इसके बाद उसने वर्दी खरीदी और उसे पहनकर लोगों में रौब झाड़ने लगा था. इस बीच वह विश्वनाथ मंदिर भी पहुंचा, जहां पर वह कुछ महिलाओं को लेकर दर्शन करवाने गया था. शक होने के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद अब उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इंस्पेक्टर जॉब का कहना है, कि पूछताछ में उसने यह भी बताया कि वह पुलिस बनना चाहता था. पुलिस की वर्दी पहनने में उसे बहुत मजा आता था. इसलिए वह वर्दी पहन कर घूमता था.
यह भी पढ़े-मेट्रोमोनियल साइट पर फर्जी दारोगा बनकर युवतियों को ठगने वाला 3 लोगों के साथ गिरफ्तार