उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के नाम से एक फेसबुक आईडी संचालित की जाती है. इस पर काफी फालोअर्स हैं. इसी को देखते हुए किसी ने मंदिर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उस पर आपत्तिजनक पोस्ट की. इसकी जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया. इसकी शिकायत मंदिर के आईटी सेल से शिकायत की गई. महाकाल मंदिर समिति ने फर्जी आईडी चलाने वाले के खिलाफ महाकाल थाने में शिकायत की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
मंदिर समिति ने गंभीरता से लिया
इसके बाद मंदिर समिति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जनसंपर्क के ग्रुप में मैसेज जारी करते हुए ओरिजिनल फेसबुक और इंस्टाग्राम और यूट्यूब आईडी को शेयर किया. बता दें कि मंदिर समिति रोजाना अपनी ऑफिशियल फेसबुक, इंस्टाग्राम और वेबसाइट कई कार्यक्रम सहित दर्शन व्यवस्था और फोटो वीडियो अपलोड करती है. सोमवार को किसी ने महाकालेश्वर मंदिर के नाम पर ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर उज्जैन महाकाल मंदिर के नाम से फेसबुक आईडी बनाई और उस पर अश्लील सामग्री डाली.
ALSO READ: |
फेसबुक से की गई शिकायत
महाकाल थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आपत्तिजनक अश्लील पोस्ट किए जाने की सूचना पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मंदिर की साइबर शाखा में कार्यरत सौरभ नामक व्यक्ति ने महाकाल थाने में दिए आवेदन में बताया कि किसी ने मंदिर के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर अश्लील सामग्री डाली है. महाकाल मंदिर समिति ने बताया कि तकनीकी जानकारी प्राप्त करने और फर्जी फ़ेसबुक पेज को डिलीट करने के लिए फ़ेसबुक प्रबंधन को मेल किया गया है.