ETV Bharat / state

सावधान! इस सरकारी हॉस्पिटल में घूम रहा फर्जी डॉक्टर, चेकअप के बहाने नाबालिग को ले गया बाथरूम, फिर... - Fake doctor tried to rape minor - FAKE DOCTOR TRIED TO RAPE MINOR

Attempt to rape minor girl in Base Hospital Srinagar उत्तराखंड के पौड़ी जिले से बड़ा मामला सामने आया है. यहां श्रीनगर के सरकारी हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर चेकअप के बहाने नाबालिग को बाथरूम में लेकर गया है, जहां उसने पीड़िता के साथ गलत काम करने का प्रयास किया.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 26, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 9:12 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. ये पूरा कांड श्रीकोट बेस हॉस्पिटल में किया गया. बताया जा रहा है कि लड़की श्रीकोट बेस हॉस्पिटल के बाल रोग विभाग में भर्ती थी. वहीं एक व्यक्ति फर्जी डॉक्टर बनकर आया और पीड़िता को चेकअप करवाने के बहाने बाथरूम ले गया, जहां आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

बताया जा रहा है कि नाबालिग फर्जी डॉक्टर से किसी तरह अपने आप का छुड़ाकर वहां से भागी और अपनी मां को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मां ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बेस हॉस्पिटल के एमएस डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी वार्ड में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहा था. इसके पहले भी आरोपी ने ईएनटी वॉर्ड में मरीज के साथ बदतमीजी की थी. तभी से हॉस्पिटल प्रबंधन भी उसकी खोजबीन कर रहा था.

Srinagar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ईटीवी भारत.)

डॉक्टर अजय विक्रम ने बताया कि बाल रोग विभाग ने भी नाबालिग के साथ हुई गलत हरकत की शिकायत मौखिक रूप से पुलिस को की थी. वहीं, श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया गया कि जैसे ही परिजनों ने कोतवाली में इस मामले का शिकायत की, तो उन्होंने तत्काल एक्शन लिया.

पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के लिए हॉस्पिटल में लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिसके बाद आरोपी की पहचान की गई. आरोपी को बासवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बासवाड़ा का ही रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मंगलवार 25 जून रात को हॉस्पिटल में घुसकर नाबालिग के साथ गलत हरकत की थी.

पढ़ें--

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. ये पूरा कांड श्रीकोट बेस हॉस्पिटल में किया गया. बताया जा रहा है कि लड़की श्रीकोट बेस हॉस्पिटल के बाल रोग विभाग में भर्ती थी. वहीं एक व्यक्ति फर्जी डॉक्टर बनकर आया और पीड़िता को चेकअप करवाने के बहाने बाथरूम ले गया, जहां आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

बताया जा रहा है कि नाबालिग फर्जी डॉक्टर से किसी तरह अपने आप का छुड़ाकर वहां से भागी और अपनी मां को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मां ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बेस हॉस्पिटल के एमएस डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी वार्ड में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहा था. इसके पहले भी आरोपी ने ईएनटी वॉर्ड में मरीज के साथ बदतमीजी की थी. तभी से हॉस्पिटल प्रबंधन भी उसकी खोजबीन कर रहा था.

Srinagar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ईटीवी भारत.)

डॉक्टर अजय विक्रम ने बताया कि बाल रोग विभाग ने भी नाबालिग के साथ हुई गलत हरकत की शिकायत मौखिक रूप से पुलिस को की थी. वहीं, श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया गया कि जैसे ही परिजनों ने कोतवाली में इस मामले का शिकायत की, तो उन्होंने तत्काल एक्शन लिया.

पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के लिए हॉस्पिटल में लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिसके बाद आरोपी की पहचान की गई. आरोपी को बासवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बासवाड़ा का ही रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मंगलवार 25 जून रात को हॉस्पिटल में घुसकर नाबालिग के साथ गलत हरकत की थी.

पढ़ें--

Last Updated : Jun 26, 2024, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.