चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी के बाढ़ड़ा कस्बे में चंडीगढ़ नंबर की दो गाड़ियों में नीली बत्ती लगाकर आए 6 लोगों ने अपने आप को चंडीगढ़ से सीएम फ्लाइंग टीम का हिस्सा बताते हुए एक मेडिकल स्टोर को सील करने की धमकी दी. टीम ने जिस तरह से दस्तावेजों को देखे बगैर ही दुकान को सील करने की धमकी दी तो उनके हाव भाव देखकर दुकानदार को उन पर शक हो गया जिसके बाद टीम के सदस्यों और दुकानदार के बीच बहस भी देखने को मिली. इस दौरान दुकानदार ने लोकल पुलिस को बुलाने की बात कही तो टीम के सदस्य वहां से फरार हो गए.
दुकान सील करने की धमकी : आपको बता दें कि बाढ़ड़ा कस्बे के जुई रोड स्थित कम भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित दीप मेडिसन प्वाइंट में ये वाक्या देखने को मिला है. दुकान के संचालक प्रदीप ने बताया कि उसकी दुकान पर अचानक से दो गाड़ियां आकर रूकी, जिनमें 4 पुरूष और 2 महिलाएं सवार थी और उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे. साथ ही एक गाड़ी पर नीली बत्ती भी लगी हुई थी. साथ ही एक महिला पुलिस की खाकी वर्दी में थी. उन्होंने आते ही अपने आप को सीएम फ्लाइंग टीम से बताया और दुकान को सील करने की धमकी दी.
पुलिस बुलाने की बात कही तो टीम हुई फरार : दुकानदार ने बताया कि उसके पास सारे दस्तावेज मौजूद है और वे किस पावर से उसकी दुकान को सील करना चाहते हैं. दुकानदार के मुताबिक इस दौरान उसके गल्ले को भी चेक करने की कोशिश की लेकिन वो लॉक था. जब उसने लोकल पुलिस को वहां पर बुलाने की बात कही तो टीम वहां से भागने लगी. उसने कई बार उनसे रुकने के लिए भी कहा लेकिन टीम के सदस्य वहां एक पल भी रुकने को तैयार नहीं थे. दुकानदार के साथी इस दौरान पूरी घटना का वीडियो बनाते रहे जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ये फर्जी सीएम फ्लाइंग टीम मौके से फरार हो गई. इसके बाद उसने डायल 112 पर कॉल करके घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दुकानदार ने उन्हें पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. अब वे बाढ़ड़ा पुलिस थाने में लिखित शिकायत देकर भी फर्जी टीम के सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : क्या हो गया सियासी सीज़फायर ?, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बगल में दिखे शैलजा और सुरजेवाला
ये भी पढ़ें : क्या रेसलर विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़वाएगी कांग्रेस, सुनिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा ?
ये भी पढ़ें : "हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनी तो दिल्ली वाले 6 महीने भी नहीं टिकने देंगे"