ETV Bharat / state

रोहतास DEO ऑफिस से फर्जी BPSC शिक्षक गिरफ्तार, Math टीचर के रूप में 19 दिन पहले हुई थी ज्वाइनिंग - Rohtas DEO office

रोहतास में बीपीएससी का फर्जी शिक्षक गिरफ्तार हो गया है. आरोप है कि उसने 12 फरवरी को ही गणित शिक्षक के रूप में योगदान दिया था. जब जांच की गई तो बायोमेट्रिक से मिलान नहीं हुआ जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में उसे पकड़ लिया गया. पढ़ं पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 8:50 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में फर्जी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल फर्जी शिक्षक के विरुद्ध मिली एक शिकायत पर जांच के उपरांत यह कार्रवाई की गई है. रोहतास के जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने फर्जी शिक्षक के कार्यालय से गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

फर्जी बीपीएससी शिक्षक गिरफ्तार : दअरसल, जिले के करगहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सेमरी के एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि पिछले महीने की 12 फरवरी को ही उपेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने बीपीएससी शिक्षक बहाली फेज-2 परीक्षा पास की. उसने दावा करते हुए 12 फरवरी को विद्यालय में गणित शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिया था. लेकिन बाद में उक्त शिक्षक उपेंद्र कुमार के खिलाफ एक परिवाद प्राप्त हुआ. जिसमें दावा किया गया कि सासाराम के दहियार के रहने वाले उपेंद्र कुमार फर्जी तरीके से शिक्षक बहाल हुए हैं.

जांच के बाद कार्रवाई : वहीं, जब इसकी गहनता से जांच की गई तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर फर्जी शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि तमाम तरह के तकनीकी जांच के उपरांत शिक्षक को फर्जी पाया.

''फर्जी शिक्षक उपेंद्र कुमार को नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है. मध्य विद्यालय सेमरी के प्रधानाध्यापक द्वारा उक्त मामले में एफआईआर की जा रही है.
फर्जी शिक्षक के विरुद्ध परिवाद मिला था, उस मामले में जांच की गई. जांचोपरांत कार्यालय में बुलाकर बायोमैट्रिक व फोटो का भी मिलान कराया गया पर मैच नहीं हुआ. मामले में एफआईआर की जा रही है. पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.'' - मदन राय, DEO, सासाराम

ये भी पढ़ें- फिर दबोचे गए फर्जी बीपीएससी टीचर, बायोमेट्रिक जांच में हुआ खुलासा, ज्वाइनिंग की जगह मिली जेल

रोहतास : बिहार के रोहतास में फर्जी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल फर्जी शिक्षक के विरुद्ध मिली एक शिकायत पर जांच के उपरांत यह कार्रवाई की गई है. रोहतास के जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने फर्जी शिक्षक के कार्यालय से गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

फर्जी बीपीएससी शिक्षक गिरफ्तार : दअरसल, जिले के करगहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सेमरी के एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि पिछले महीने की 12 फरवरी को ही उपेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने बीपीएससी शिक्षक बहाली फेज-2 परीक्षा पास की. उसने दावा करते हुए 12 फरवरी को विद्यालय में गणित शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिया था. लेकिन बाद में उक्त शिक्षक उपेंद्र कुमार के खिलाफ एक परिवाद प्राप्त हुआ. जिसमें दावा किया गया कि सासाराम के दहियार के रहने वाले उपेंद्र कुमार फर्जी तरीके से शिक्षक बहाल हुए हैं.

जांच के बाद कार्रवाई : वहीं, जब इसकी गहनता से जांच की गई तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर फर्जी शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि तमाम तरह के तकनीकी जांच के उपरांत शिक्षक को फर्जी पाया.

''फर्जी शिक्षक उपेंद्र कुमार को नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है. मध्य विद्यालय सेमरी के प्रधानाध्यापक द्वारा उक्त मामले में एफआईआर की जा रही है.
फर्जी शिक्षक के विरुद्ध परिवाद मिला था, उस मामले में जांच की गई. जांचोपरांत कार्यालय में बुलाकर बायोमैट्रिक व फोटो का भी मिलान कराया गया पर मैच नहीं हुआ. मामले में एफआईआर की जा रही है. पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.'' - मदन राय, DEO, सासाराम

ये भी पढ़ें- फिर दबोचे गए फर्जी बीपीएससी टीचर, बायोमेट्रिक जांच में हुआ खुलासा, ज्वाइनिंग की जगह मिली जेल

ये भी पढ़ें- शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा उजागर, गिरफ्तार BPSC फर्जी टीचर ने उगले कई राज

ये भी पढ़ें-बायोमेट्रिक सत्यापन में पकड़ाया फर्जी BPSC शिक्षक, मास्टरमाइंड के पास से 3 लाख कैश बरामद

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 4 बर्खास्त, 5 का पेंशन रोका


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.