ETV Bharat / state

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नाम से X पर कई फर्जी अकाउंट, बोर्ड सचिव ने एसपी को दी शिकायत - Complaint against fake IDs of RSEB

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नाम से सोशल मीडिया साइट X पर कई फर्जी अकांउट संचालित किए जा रहे हैं. इस संबंध में बोर्ड सचिव ने अजमेर एसपी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

Rajasthan Secondary Education Board
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 6:28 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाने का मामला सामने आया है. मामले में बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने अजमेर पुलिस अधीक्षक को बोर्ड के नाम से बनाई गई अलग-अलग फर्जी आईडी की सूची के साथ शिकायत दी है. शर्मा ने सोशल मीडिया पर बोर्ड के नाम से फर्जी आईडी बनाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिक आग्रह किया है. बता दें कि x (पूर्व में ट्विटर) पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नाम से कई फर्जी आइडिया संचालित हैं.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया x पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कोई भी ऑफिशियल अकाउंट पर नहीं है. कई लोग बोर्ड के नाम से फर्जी आईडी बनाकर संचालित कर रहे हैं. ऐसी फर्जी आईडी X पर एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक हैं. बोर्ड के नाम से बनाई गई फर्जी आईडी को संचालित करने वाले अपने फॉलोवर्स बड़ा रहे हैं. X पर बोर्ड के नाम से आईडी देख कर लोग लोग विश्वास कर लेते हैं. इससे विद्यार्थियों और अभिभावकों में भ्रम फैलता है.

पढ़ें: उदयपुर: डीआईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई के नाम से फर्जी आईडी बनाकर चैटिंग, पुलिस कार्यालय को दी सूचना

उन्होंने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसका दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए अलग-अलग फर्जी आईडी की सूची और शिकायत अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई को दी गई है. शिकायत में बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने 8 से अधिक फर्जी अकाउंट की सूची दी है. इन अकाउंट के जरिए फर्जी पोस्ट किए गए हैं. बोर्ड सचिव ने लोगों से भी अपील की है कि बोर्ड का कोई ऑफिशियल अकाउंट X पर नहीं है. लिहाजा फर्जी अकाउंट पर डाली जा रही पोस्ट के बहकावे में ना आएं.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाने का मामला सामने आया है. मामले में बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने अजमेर पुलिस अधीक्षक को बोर्ड के नाम से बनाई गई अलग-अलग फर्जी आईडी की सूची के साथ शिकायत दी है. शर्मा ने सोशल मीडिया पर बोर्ड के नाम से फर्जी आईडी बनाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिक आग्रह किया है. बता दें कि x (पूर्व में ट्विटर) पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नाम से कई फर्जी आइडिया संचालित हैं.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया x पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कोई भी ऑफिशियल अकाउंट पर नहीं है. कई लोग बोर्ड के नाम से फर्जी आईडी बनाकर संचालित कर रहे हैं. ऐसी फर्जी आईडी X पर एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक हैं. बोर्ड के नाम से बनाई गई फर्जी आईडी को संचालित करने वाले अपने फॉलोवर्स बड़ा रहे हैं. X पर बोर्ड के नाम से आईडी देख कर लोग लोग विश्वास कर लेते हैं. इससे विद्यार्थियों और अभिभावकों में भ्रम फैलता है.

पढ़ें: उदयपुर: डीआईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई के नाम से फर्जी आईडी बनाकर चैटिंग, पुलिस कार्यालय को दी सूचना

उन्होंने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसका दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए अलग-अलग फर्जी आईडी की सूची और शिकायत अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई को दी गई है. शिकायत में बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने 8 से अधिक फर्जी अकाउंट की सूची दी है. इन अकाउंट के जरिए फर्जी पोस्ट किए गए हैं. बोर्ड सचिव ने लोगों से भी अपील की है कि बोर्ड का कोई ऑफिशियल अकाउंट X पर नहीं है. लिहाजा फर्जी अकाउंट पर डाली जा रही पोस्ट के बहकावे में ना आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.