ETV Bharat / state

बगरू में फैक्ट्री के चौकीदार के सिर पर वार कर हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी - murder in jaipur - MURDER IN JAIPUR

जयपुर के बगरू कस्बे के इंडस्ट्रियल एरिया में देर रात एक फैक्ट्री के वेयरहाउस में चौकीदार का शव मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम बुलाई और साक्ष्य जुटाए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल हत्यारों की तलाश में जुट गई है. परिजनों को सूचना दी गई है, उनकी मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

murder in jaipur
बगरू में चौकीदार की हत्या (photo etv bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 12:34 PM IST

जयपुर. जिले के बगरू थाना इलाके में एक फैक्ट्री के वेयर हाउस में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची, जहां टीम ने साक्ष्य जुटाए. पुलिस को मामला युवक की हत्या का लग रहा है.

बगरू थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि रात को पुलिस को सूचना मिली कि इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री के वेयर हाउस में एक युवक का शव पड़ा है. मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि फैक्ट्री में काम करने वाले चौकीदार गणेश राम गुर्जर(29 ) निवासी साखून जिला दूदू की किसी ने सिर पर वार कर हत्या कर दी और शव को वेयरहाउस में फेंक गए. पुलिस ने शनिवार सुबह मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए . फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को बगरू के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी. मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पढ़ें: पहले साथ बैठकर पी शराब, विवाद हुआ था तो गमछे से गला घोंटकर की बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

फैक्ट्री मालिक का फोन नहीं उठाने पर वारदात का पता चला: बगरू थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि रात को फैक्ट्री के मालिक ने चौकीदार गणेश को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. फैक्ट्री मालिक ने दूसरे व्यक्ति को फैक्ट्री में भेजा तो वहां वेयर हाउस में चौकीदार गणेश राम का शव पड़ा मिला. इस पर फैक्ट्री मालिक ने बगरू पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई और आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल हथियारों की तलाश में जुट गई है.

जयपुर. जिले के बगरू थाना इलाके में एक फैक्ट्री के वेयर हाउस में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची, जहां टीम ने साक्ष्य जुटाए. पुलिस को मामला युवक की हत्या का लग रहा है.

बगरू थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि रात को पुलिस को सूचना मिली कि इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री के वेयर हाउस में एक युवक का शव पड़ा है. मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि फैक्ट्री में काम करने वाले चौकीदार गणेश राम गुर्जर(29 ) निवासी साखून जिला दूदू की किसी ने सिर पर वार कर हत्या कर दी और शव को वेयरहाउस में फेंक गए. पुलिस ने शनिवार सुबह मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए . फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को बगरू के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी. मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पढ़ें: पहले साथ बैठकर पी शराब, विवाद हुआ था तो गमछे से गला घोंटकर की बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

फैक्ट्री मालिक का फोन नहीं उठाने पर वारदात का पता चला: बगरू थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि रात को फैक्ट्री के मालिक ने चौकीदार गणेश को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. फैक्ट्री मालिक ने दूसरे व्यक्ति को फैक्ट्री में भेजा तो वहां वेयर हाउस में चौकीदार गणेश राम का शव पड़ा मिला. इस पर फैक्ट्री मालिक ने बगरू पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई और आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल हथियारों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.