ETV Bharat / state

थार में भीषण गर्मी का प्रकोप, 48 डिग्री के पार पहुंचा पारा, राहगीरों को तपिश से बचाने के लिए भामाशाहों की अनूठी पहल - Extreme Heat In Barmer - EXTREME HEAT IN BARMER

Extreme Heat In Barmer, बाड़मेर में झुलसाने वाली गर्मी में हीट स्ट्रोक का खतरा लगातार बना हुआ है. ऐसे में अब राहगीरों को तपिश से बचाने के लिए प्रशासन के साथ ही भामाशाह भी सामने आए हैं. जगह-जगह टेंट लगाने के अलावा पानी व पेय पदार्थों की व्यवस्था की गई है.

Extreme Heat In Barmer
थार में भीषण गर्मी का प्रकोप (ETV BHARAT Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 5:56 PM IST

भामाशाहों की अनूठी पहल (ETV BHARAT Barmer)

बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में इन दिनों गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिल रहा है. पारा 48 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में लोगों का दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, आमजनों को राहत देने के लिए प्रशासन की ओर से शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है तो अब भामाशाह भी राहगीरों को तपिश से बचाने के लिए आगे आए हैं. शहर में राहगीरों के लिए छाया से लेकर पानी व पेय पदार्थों तक की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सड़कों पर कलर लगाए गए हैं, ताकि लोगों को गर्मी से कुछ हद राहत तक मिल सके.

जयपुर और जोधपुर की तर्ज पर बाड़मेर में भी लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए सड़कों पर टेंट लगवाए गए हैं. बाड़मेर के भामाशाह स्वर्गीय तनसिंह चौहान के बेटे जोगेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह की ओर से भीषण गर्मी में आमजनों को राहत देने के लिए स्टेशन रोड पर टेंट लगवाए गए हैं, जहां कूलर और पानी के साथ ही पेय पदार्थों की व्यवस्था की गई है. पैदल राहगीरों से लेकर वाहन चालकों तक को इस भीषण गर्मी में राहत मिल रही है. राहगीरों ने बताया कि गर्मी का असर बहुत अधिक है, जिसकी वजह से दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, अब बाजार में दो-तीन जगहों पर भामाशाहों द्वारा अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां छाया पानी और हवा के इंतजाम किए गए हैं, जो कि इस भीषण गर्मी में राहत देने का काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - भीषण गर्मी में राजस्थान के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्यपक्षी गोडावण की संख्या में इजाफा के संकेत - Wildlife Census

जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन में नगर परिषद बाड़मेर की ओर से शहर में टैक्सी में ऑडियो क्लिप के माध्यम से आमजन को गर्मी से राहत के उपाय बताए जा रहे हैं. साथ ही नगर परिषद द्वारा संचालित कंट्रोल रूम की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत आने पर तुरंत समस्याओं के निस्तारण किए जा रहे हैं. इसके लिए नगर परिषद के कंट्रोल रूम नंबर 02982220098 के बारे में लोगों को लगातार बताया जा रहा है. ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने की सूरत में वो दिए गए नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत व समस्या के बारे में बता सके.

29 मई तक हीटवेव का रेड अलर्ट : बीते कई दिनों से जिले में लोग गर्मी से बेहाल हैं. वहीं, आगामी कुछ दिनों तक इसी तरह से गर्मी पड़ने के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 29 मई तक हीटवेव का रेट अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को आगामी कुछ दिनों से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

डॉ. रूमा देवी ने की ये पहल : अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रूमा देवी ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए खास पहल की है. रूमा देवी फाउंडेशन की ओर से बाड़मेर और बालोतरा के दूरदराज गांवों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए गांव-गांव में पानी के टैंकर भेजे जाएंगे. इसके लिए रूमा देवी फाउंडेशन की ओर से व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं. ताकि ग्रामीण आसानी से पानी की समस्या से फाउंडेशन को अवगत करा सके.

भामाशाहों की अनूठी पहल (ETV BHARAT Barmer)

बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में इन दिनों गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिल रहा है. पारा 48 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में लोगों का दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, आमजनों को राहत देने के लिए प्रशासन की ओर से शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है तो अब भामाशाह भी राहगीरों को तपिश से बचाने के लिए आगे आए हैं. शहर में राहगीरों के लिए छाया से लेकर पानी व पेय पदार्थों तक की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सड़कों पर कलर लगाए गए हैं, ताकि लोगों को गर्मी से कुछ हद राहत तक मिल सके.

जयपुर और जोधपुर की तर्ज पर बाड़मेर में भी लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए सड़कों पर टेंट लगवाए गए हैं. बाड़मेर के भामाशाह स्वर्गीय तनसिंह चौहान के बेटे जोगेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह की ओर से भीषण गर्मी में आमजनों को राहत देने के लिए स्टेशन रोड पर टेंट लगवाए गए हैं, जहां कूलर और पानी के साथ ही पेय पदार्थों की व्यवस्था की गई है. पैदल राहगीरों से लेकर वाहन चालकों तक को इस भीषण गर्मी में राहत मिल रही है. राहगीरों ने बताया कि गर्मी का असर बहुत अधिक है, जिसकी वजह से दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, अब बाजार में दो-तीन जगहों पर भामाशाहों द्वारा अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां छाया पानी और हवा के इंतजाम किए गए हैं, जो कि इस भीषण गर्मी में राहत देने का काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - भीषण गर्मी में राजस्थान के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्यपक्षी गोडावण की संख्या में इजाफा के संकेत - Wildlife Census

जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन में नगर परिषद बाड़मेर की ओर से शहर में टैक्सी में ऑडियो क्लिप के माध्यम से आमजन को गर्मी से राहत के उपाय बताए जा रहे हैं. साथ ही नगर परिषद द्वारा संचालित कंट्रोल रूम की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत आने पर तुरंत समस्याओं के निस्तारण किए जा रहे हैं. इसके लिए नगर परिषद के कंट्रोल रूम नंबर 02982220098 के बारे में लोगों को लगातार बताया जा रहा है. ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने की सूरत में वो दिए गए नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत व समस्या के बारे में बता सके.

29 मई तक हीटवेव का रेड अलर्ट : बीते कई दिनों से जिले में लोग गर्मी से बेहाल हैं. वहीं, आगामी कुछ दिनों तक इसी तरह से गर्मी पड़ने के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 29 मई तक हीटवेव का रेट अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को आगामी कुछ दिनों से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

डॉ. रूमा देवी ने की ये पहल : अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रूमा देवी ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए खास पहल की है. रूमा देवी फाउंडेशन की ओर से बाड़मेर और बालोतरा के दूरदराज गांवों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए गांव-गांव में पानी के टैंकर भेजे जाएंगे. इसके लिए रूमा देवी फाउंडेशन की ओर से व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं. ताकि ग्रामीण आसानी से पानी की समस्या से फाउंडेशन को अवगत करा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.