जोधपुर. प्रदेश में सूर्य देवता का सितम शुरू हो गया है. राजस्थान के कई हिस्सों में चढ़ते पारे के सितम से आमजन का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. खासकर मारवाड़ में तेज गर्मी की तपिश सबसे ज्यादा देखी जा रही है. जोधपुर संभाग के कई हिस्से गर्म भट्टी की तरह तप रहे हैं.
तेज गर्मी और लू के थपेड़ों से शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. जैसलमेर में हीट वेव के असर ने लोगों की दिनचर्या को ठप कर दिया है. यहां अधिकतम तापमान शुक्रवार को भी 44 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, फलोदी में 46.2 और बाड़मेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें, तो जोधपुर संभाग में लोगों को अगले तीन दिन में तपती गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन में कुछ जगह पर बारिश के छींटे पड़ सकते हैं.
स्कूलों के समय में बदलाव : गर्मी से आमजन ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान हैं. बेतहाशा गर्मी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार भी सक्रिय हो गई है. सरकार ने सभी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि वह अपने क्षेत्र में पशुओं के लिए पानी और चारे की व्यवस्था करें. इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग ने भी सभी कलेक्टर को गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव और छुट्टी के लिए अधिकृत कर दिया है. जोधपुर में उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की छुट्टी 11 बजे करने के आदेश लागू किए गए है.