रांची: राजधानी रांची में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर दहशत फैलाई जा रही है. उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर लगातार रंगदारी की मांग की जा रही है. रांची के दो कारोबारियों से उग्रवादी संगठन का पर्चा व्हाट्सएप पर भेजकर करोड़ों की लेवी (रंगदारी) मांगी गई है. पैसे का भुगतान नहीं करने पर संगठन के द्वारा फौजी कार्रवाई करने की धमकी भी दी गई है. दोनों ही कारोबारियों से पांच दिनों के भीतर पैसे का भुगतान करने को कहा गया.
दो करोड़ की मांगी गई रंगदारी
रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले कारोबारी हेमंत सिंह मुंडा से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई. अरगोड़ा थाने में दिए गए आवेदन में हेमंत सिंह मुंडा ने बताया कि 28 अगस्त की देर शाम को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें पीएलएफआई संगठन के नाम पर दो करोड़ रुपए की लेवी की मांग की गई है.
रंगदारी मांगने के लिए संगठन के लेटर पैड का प्रयोग किया गया है. हेमंत सिंह मुंडा ने अरगोड़ा पुलिस को वह व्हाट्सएप नंबर भी उपलब्ध करवाया, जिससे रंगदारी मांगी गई है. मामले को लेकर अरगोड़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई.
रकम नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी
वहीं, रांची के लालपुर के रहने वाले श्री राम कंस्ट्रक्शन के संचालक संजय कुमार से भी पीएलएफआई के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. इस संबंध में कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक संजय कुमार ने पीएलएफआई अध्यक्ष मार्टिक केरकेट्टा के खिलाफ मंगलवार को लालपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी.
कंपनी के संचालक ने आवेदन में बताया कि मंगलवार की शाम को उन्हें और उनके मैनेजर के व्हाट्सएप पर पीएलएफआई का एक पर्चा आया, जिसमें पीएलएफआई के कमांडर मार्टिन केरकेट्टा के नाम से धमकी दी गई है कि अगर रंगदारी की रकम संगठन को नहीं मिलती है तो उनके खिलाफ फौजी कार्रवाई की जाएगी. पर्चा में यह भी कहा गया कि संगठन को उनके बारे में पूरी जानकारी है. इस मामले के बाद कंपनी के संचालक ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें: 30 से ज्यादा नक्सलियों के घर पहुंची पुलिस, एसपी बोले- आपराधिक गतिविधियों से रहे दूर, नहीं तो इस बार मारे जाओगे!
ये भी पढ़ें: जमीन कारोबारी से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी