मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक BDO से रंगदारी की मांग की है. अपराधियों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है. यह रंगदारी चिट्ठी के माध्यम से मांगी गई है. उसके एक खोखा भी बरामद किया गया है. BDO कटरा प्रखंड के शशि प्रकाश है. चिट्ठी डाक से भेजी गई है. BDO ने पत्र और खोखा को कटरा थानेदार को सौंप दिया है. घटना के बाद से BDO के परिवार में दहशत का माहौल है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: इधर, घटना की पुष्टि करते हुए एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है. लेटर के माध्यम से रंगदारी मांगी गई है. मामले की जांच की जा रही है. बताते चले की रंगदारी का पत्र मिलने के बाद से BDO शशि प्रकाश प्रखंड कार्यालय में अधिक देर तक समय नहीं दे पा रहे हैं. उनका पूरा परिवार दहशत में है. बताया जा रहा कि लेटर टाइप करके भेजी गई है.
"कटरा प्रखंड के BDO शशि प्रकाश से रंगदारी मांगी गई है. जिसको लेकर कटरा पुलिस टीम जांच कर रही है. रंगदारी वाले पत्र को पोस्ट ऑफिस से भेजा गया है. सीसीटीवी और संबंधित कर्मियों से पुलिस जानकारी ले रही है. हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है." - शहरयार अख्तर, डीएसपी पूर्वी
क्या है लेटर में: लेटर में अपराधियों ने लिखा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी कटरा शशि प्रकाश, तुम जबसे कटरा में आया है, तुम्हारा कमीशन बहुत बढ़ गया है. प्रखंड का सारा भुगतान पेंडिंग है. कोई काम नहीं हो रहा है. तुम क्या चाहता है. तुम्हारा सरकार गया, तुमको 10 लाख रंगदारी देना है. वरना जान जा सकती है. समझ से काम लेना, थाना पुलिस के चक्कर में मत जाना. वरना अंजाम खुदा जाने. पैक भेज रहा हूं, समझ जाना. वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.