रांचीः राजधानी रांची के बरियातू में रहने वाले एक माइंस कारोबारी से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. व्हाट्स एप मैसेज के जरिए पीएलएफआई का पर्चा भेज कर कारोबारी को जल्द से जल्द पैसे देने की धमकी दी गई है. इसको लेकर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
क्या है पूरा मामला
रांची के बरियातू इलाके में रहने वाले अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहायक उपाध्यक्ष सुमित चटर्जी से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने 5 करोड रुपए की रंगदारी मांगी है. इस मामले को लेकर सुमित चटर्जी ने रांची के बरियातू थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है. थाना में दिए गये अपने आवेदन में सुमित चटर्जी ने बताया है कि उनके मोबाइल नंबर पर पीपल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया का हाथ से लिखा हुआ एक व्हाट्स एप मैसेज भेजा गया, जिसमें पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. संगठन के द्वारा यह भी धमकी दी गई है कि अगर पैसे जल्द नहीं मिले तो आगे फौजी कार्रवाई की जाएगी.
रांची, चतरा और लातेहार में चलता है कारोबारी का काम
माइंस कंपनी के उपाध्यक्ष सुमित चटर्जी के द्वारा पुलिस को यह बताया गया है कि अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड का काम लातेहार, चतरा और रांची जिला में चल रहा है. जिसकी वजह से अक्सर वे लातेहार सहित अन्य शहरों में आया जाया करते हैं. ऐसे में इस प्रकार की धमकी मिलने पर उन्हें काफी भय लग रहा है. उन्होंने मामले में शिकायत देकर इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में कारोबारी को धमकीः गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर मांगी गयी 50 लाख की रंगदारी - Threat to businessman in Bokaro
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, पेट्रोल पंप पर गोलीबारी और रंगदारी मांगने का है आरोप