ETV Bharat / state

वाराणसी में PCS अधिकारी से मांगी 35 लाख रुपये रंगदारी; पहले भी हुई थी 10 लाख की डिमांड, FIR दर्ज - Varanasi News

वाराणसी में पीसीएस अधिकारी से 35 लाख रुपये की रंगदारी (Varanasi News) मांगी गई है. अधिकारी का आरोप है कि उन्हें फर्जी केस में फंसाने के नाम पर धमकाया जा रहा है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 5:11 PM IST

वाराणसी : जिले में पीसीएस अधिकारी से 35 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित का कहना है कि उन्हें फर्जी केस में फंसाने के नाम पर धमकाया जा रहा है. पीड़ित ने इस संबंध में कैंट थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

पीसीएस अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, फोन करने वाले व्यक्तियों को वो पहले 10 लाख रुपये दे चुके हैं. उनका कहना है कि उस वक्त एक लड़की ने फोन कर झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कही थी. सहायक अभियोजन अधिकारी का आरोप है कि उनके मोबाइल पर राधेश्याम तिवारी नाम के व्यक्ति का फोन आया था.

उसने धौंस जमाते हुए 35 लाख रुपये की डिमांड की और न देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली. इनमें दो लोग और शामिल हैं. ये लोग भ्रमित कर पहले प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखवाते हैं फिर उनसे समझौते के नाम पर पैसे और प्रॉपर्टी की मांग करते हैं. वहीं, इन लोगों के द्वारा इसके पहले भी 10 लाख की डिमांड की गई थी, जिसे मैंने लोन लेकर दिया था.


पीसीएस अधिकारी का आरोप है कि 35 लाख रुपये देने से मना करने पर व्यक्ति द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है. इन लोगों का एक गिरोह है, जिसमें यह कोर्ट को गुमराह कर फर्जी मुकदमे का आदेश कराकर ठगने का काम कर रहे हैं. वहीं, ऐसे में मैंने नामजद मुकदमा कैंट थाने में दर्ज कराया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वाराणसी : जिले में पीसीएस अधिकारी से 35 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित का कहना है कि उन्हें फर्जी केस में फंसाने के नाम पर धमकाया जा रहा है. पीड़ित ने इस संबंध में कैंट थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

पीसीएस अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, फोन करने वाले व्यक्तियों को वो पहले 10 लाख रुपये दे चुके हैं. उनका कहना है कि उस वक्त एक लड़की ने फोन कर झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कही थी. सहायक अभियोजन अधिकारी का आरोप है कि उनके मोबाइल पर राधेश्याम तिवारी नाम के व्यक्ति का फोन आया था.

उसने धौंस जमाते हुए 35 लाख रुपये की डिमांड की और न देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली. इनमें दो लोग और शामिल हैं. ये लोग भ्रमित कर पहले प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखवाते हैं फिर उनसे समझौते के नाम पर पैसे और प्रॉपर्टी की मांग करते हैं. वहीं, इन लोगों के द्वारा इसके पहले भी 10 लाख की डिमांड की गई थी, जिसे मैंने लोन लेकर दिया था.


पीसीएस अधिकारी का आरोप है कि 35 लाख रुपये देने से मना करने पर व्यक्ति द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है. इन लोगों का एक गिरोह है, जिसमें यह कोर्ट को गुमराह कर फर्जी मुकदमे का आदेश कराकर ठगने का काम कर रहे हैं. वहीं, ऐसे में मैंने नामजद मुकदमा कैंट थाने में दर्ज कराया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.


वहीं, इस संबंध में बात करते हुए एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : भट्ठा मालिक ने सीओ पर लगाया रंगदारी मांगने का आरोप, एसएसपी ने बैठाई जांच - CO accused of demanding extortion

यह भी पढ़ें : रवि किशन से रंगदारी मामला: हाईकोर्ट ने आरोपी वकील की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, पत्रकार की याचिका की खारिज - Ravi Kishan extortion case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.