नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में लोग गुरुवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जिसे लेकर जगह-जगह इंतजाम किए गए हैं. इसी कड़ी में नोएडा में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को ऑनलाइन बैठक कर सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को सुरक्षा चाक चौबंद करने के निर्देश दिए. साथ ही बताया कि जनपद के सभी पांडालों में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि नवरात्रि से पहले मंदिर प्रबंधन, पीस कमेटी और दुर्गा पूजा समितियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर ली. इस दौरान मंदिर और पांडाल प्रबंधन को बताया गया है कि भारी संख्या में वॉलंटियर की तैनाती सुनिश्चित करें. बड़े पांडालों के बीच में एक चौड़ा स्थान छोड़ने के लिए कहा गया है. इसके अलावा सभी जगहों पर प्रवेश और निकासी द्वार अलग-अलग होंगे. जहां अग्निशमन उपकरण संबंधी मानक पूरे कर लिए गए हैं, वहीं पर पुलिस विभाग द्वारा आयोजन की अनुमति दी गई है.
किए गए ये इंतजाम: वहीं जिन रास्तों पर लोग ज्योत लेकर निकलते हैं, वहां भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की कई टीमें गश्त करेंगीं. इस दौरान करीब एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. आयोजन स्थल पर एंटी रोमियो स्कवाइड सक्रिय रहेगा और छेड़खानी-चोरी आदि घटनाओं की रोकथाम के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. शहर में इस बार कुल 142 जगह बड़े पांडाल लगाए गए हैं. सभी पंडालों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहेंगी. साथ ही सुरक्षा के मद्देजनर रोजाना मंदिर और पांडाल प्रबंधन के साथ बैठक की जाएगी.
यह भी पढ़ें- नवरात्रि के पहले दिन चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा, जानें मां दुर्गा की कृपा किन राशियों के जातकों पर बरसेगी
होगी सख्त कार्रवाई: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यह भी बताया कि, यातायात को लेकर भी विशेष योजना बनाई गई है. आयोजन स्थलों पर बिजली की वायरिंग की सुरक्षा और कैमरों की मरम्मत पर पहले से ही जोर दिया जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है. अगर किसी ने सांप्रदायिक पोस्ट की या वीडियो डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. संदिग्धों पर पहले से ही नजर रखी जा रही है. लोगों से अपील की गई है कि किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
यह भी पढ़ें- कालकाजी मंदिर में नवरात्र की भव्य तैयारियां, यहां महाकाली के रूप में प्रकट हुई थीं मां दुर्गा
यह भी पढ़ें- नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की ऐसे करें पूजा, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त