ETV Bharat / state

आज रात 12 बजे से महंगा हो जाएगा एक्सप्रेसवे का सफर, टोल टैक्स दर 5 प्रतिशत बढ़े - TOLL TAX RATE INCREASE Expressway

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 2, 2024, 7:23 PM IST

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का सफर आज रात 12 बजे से महंगा हो जाएगा. एनएचएआई ने पांच प्रतिशत बढ़े हुए टोल टैक्स को लागू करने का फैसला किया है.

महंगा होगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का सफर
महंगा होगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का सफर (Etv Bharat)

नई दिल्ली: आज (2 जून) रात 12 बजे से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का सफर महंगा हो जाएगा. दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एनएचएआई) ने पांच प्रतिशत बढ़े हुए टोल टैक्स की दर को लागू करने का फैसला किया है. टोल टैक्स दर बढ़ाने का फैसला 2 माह से लंबित था. अब लोगों को दिल्ली से मेरठ और दिल्ली से हापुड़ तक का सफर करने के लिए 8 रुपये ज्यादा टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा.

प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को टोल टैक्स में संशोधन किया जाता है. इस बार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इस फैसले को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका था. 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पूरे हो गए. ऐसे में अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 2 जून की रात 12 बजे से बढ़ी हुई टोल टैक्स की दरों को लागू करने की तैयारी है.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली-हापुड़ एक्सप्रेस वे और गाजियाबाद अलीगढ़ हाईवे पर टोल वसूलने की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को दी गई है. लेकिन टोल की दरें एनएचएआई ही बढ़ा सकता है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक अनुबंध के अनुसार 5 फ़ीसदी टोल दरें बढ़ाई जानी थी. जिसे दो जून की रात 12 बजे से बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

वर्तमान में कहां से कितना टोल लगता है-

कहां से कहां तकनिजी वाहन किराया(रुपये)हल्के व्यावसायिक वाहन किराया(रुपये)
सराय काले खां से मेरठ160250
सराय काले खां से भोजपुर135220
इंदिरापुरम से मेरठ110220
इंदिरापुरम से भोजपुर85135
सराय काले खां से हापुड़165265
गाजियाबाद से अलीगढ़140220


ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे :

कहां से कहां तकनिजी वाहन किराया(रुपये)हल्के व्यावसायिक वाहन किराया(रुपये)
मवीकलां से दुहाई6095
मवीकलां से डासना75120
मवीकलां से बील अकबरपुर115185
मवीकलां से मौजपुर190310

सात पहिया से अधिक भारी वाहन के लिए टोल टैक्सः

  1. एक तरफ- 705 रुपये
  2. दोनों तरफ- 1060 रुपये
  3. मासिक दर- 23520 रुपये

    ये भी पढ़ें: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एंट्री पॉइंट खुला, क्रॉसिंग रिपब्लिक व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वालों को होगी सहूलियत

नई दिल्ली: आज (2 जून) रात 12 बजे से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का सफर महंगा हो जाएगा. दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एनएचएआई) ने पांच प्रतिशत बढ़े हुए टोल टैक्स की दर को लागू करने का फैसला किया है. टोल टैक्स दर बढ़ाने का फैसला 2 माह से लंबित था. अब लोगों को दिल्ली से मेरठ और दिल्ली से हापुड़ तक का सफर करने के लिए 8 रुपये ज्यादा टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा.

प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को टोल टैक्स में संशोधन किया जाता है. इस बार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इस फैसले को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका था. 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पूरे हो गए. ऐसे में अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 2 जून की रात 12 बजे से बढ़ी हुई टोल टैक्स की दरों को लागू करने की तैयारी है.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली-हापुड़ एक्सप्रेस वे और गाजियाबाद अलीगढ़ हाईवे पर टोल वसूलने की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को दी गई है. लेकिन टोल की दरें एनएचएआई ही बढ़ा सकता है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक अनुबंध के अनुसार 5 फ़ीसदी टोल दरें बढ़ाई जानी थी. जिसे दो जून की रात 12 बजे से बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

वर्तमान में कहां से कितना टोल लगता है-

कहां से कहां तकनिजी वाहन किराया(रुपये)हल्के व्यावसायिक वाहन किराया(रुपये)
सराय काले खां से मेरठ160250
सराय काले खां से भोजपुर135220
इंदिरापुरम से मेरठ110220
इंदिरापुरम से भोजपुर85135
सराय काले खां से हापुड़165265
गाजियाबाद से अलीगढ़140220


ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे :

कहां से कहां तकनिजी वाहन किराया(रुपये)हल्के व्यावसायिक वाहन किराया(रुपये)
मवीकलां से दुहाई6095
मवीकलां से डासना75120
मवीकलां से बील अकबरपुर115185
मवीकलां से मौजपुर190310

सात पहिया से अधिक भारी वाहन के लिए टोल टैक्सः

  1. एक तरफ- 705 रुपये
  2. दोनों तरफ- 1060 रुपये
  3. मासिक दर- 23520 रुपये

    ये भी पढ़ें: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एंट्री पॉइंट खुला, क्रॉसिंग रिपब्लिक व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वालों को होगी सहूलियत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.