गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब क्लब के बाहर बम फेंक कर धमाका किया गया. ब्लास्ट के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
गुरुग्राम में क्लब के बाहर फेंके गए बम : हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह एक क्लब के बाहर दो धमाकों से पूरा इलाका दहल गया. धुएं का गुबार चारों तरफ छा गया. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें गुरुग्राम के क्लब के बाहर होते दो धमाकों को देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक क्लब को निशाना बनाकर ये 2 बम फेंके गए. जो ब्लास्ट हुआ, उससे क्लब का बोर्ड टूट गया और क्लब के बाहर खड़ी स्कूटी भी आग में जल गई. धमाका इतना ज्यादा शक्तिशाली था कि उसकी गूंज दूर तक सुनाई पड़ी. वहीं ख़बर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बम फेंकने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से बम और हथियार भी बरामद किए गए हैं.
क्लब मलिकों को मिल रही थी धमकी : गुरुग्राम में क्लब के बाहर बम फेंकने के आरोप में पकड़े गए शख्स की पहचान उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले सचिन के तौर पर हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक क्लब मलिक को लगातार धमकियां दी जा रही थी. सूत्र बता रहे हैं कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का इस वारदात में हाथ होने की आशंका है. गुरुग्राम पुलिस की बम डिस्पोजल टीम और एनआईए की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है. आरोपी के कब्जे से बरामद किए गए बमों को बम डिस्पोजल टीम ने निष्क्रिय कर दिया. आरोपी से गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और STF की टीम पूछताछ कर रही है.
हरियाणा सीएम ने क्या कहा ? : गुरुग्राम के क्लब में बम फेंके जाने की घटना पर बोलते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का कहना है कि युवक नशे में था. उसने दो बम फेंके हैं. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच चल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि तीन नए क्रिमिनल लॉ से देश और राज्य को फायदा होगा.
#WATCH | Delhi | On two cotton bombs thrown outside the clubs located in Gurugram Sector-29, Haryana CM Nayab Singh Saini says, " the youth was intoxicated. he threw two cotton bombs. he was arrested and an investigation is going on."
— ANI (@ANI) December 10, 2024
the cm says, "the three new criminal laws… pic.twitter.com/sxGXubVeW1
चंडीगढ़ में भी क्लब के बाहर हुए थे धमाके : आपको बता दें कि इससे पहले 26 नवंबर को चंडीगढ़ के 2 क्लबों के बाहर बम धमाके किए गए थे जिसमें क्लब के बाहर कांच और दरवाजे को नुकसान पहुंचा था. तब ब्लास्ट की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली थी. इन दोनों क्लबों के मालिकों को प्रोटेक्शन मनी के लिए मैसेज किया गया था. बाद में पुलिस ने इस मामले में मुठभेड़ के दौरान हिसार के 2 युवकों को गिरफ्तार किया था. देखा जाए तो चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम में क्लब का पैटर्न सेम है. दोनों में देसी बमों का इस्तेमाल हुआ है और क्लबों को निशाना बनाया गया है.
गुरुग्राम के पबों में धमाकों की कही थी बात : वहीं चंडीगढ़ ब्लास्ट के आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. आरोपियों ने बताया था कि वे चंडीगढ़ में नाइट क्लब के बाहर ब्लास्ट करने के बाद गुरुग्राम के पबों में धमाके करने वाले थे. ये सारी प्लानिंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की थी. यूएसए में रह रहे लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रणदीप मलिक ने आरोपी विनय की बात फोन पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से करवाई थी. आरोपियों ने गैंगस्टर से इस काम के लिए एडवांस पेमेंट ली थी. गैंगस्टरों ने गुरुग्राम के पब मालिकों को धमकी दे रखी थी कि चंडीगढ़ की तरह तुम्हारे पबों में धमाके करेंगे. आरोपी विनय और अजीत के पास दो से तीन बम बच गए थे. वारदात के बाद वो बम दूसरे गुर्गों को सौंप दिए थे. इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद गुरुग्राम में आज हुए धमाकों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब पुलिस ही दे पाएगी. चंडीगढ़ ब्लास्ट के आरोपियों से गुरुग्राम ब्लास्ट का कुछ कनेक्शन है या नहीं, ये पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ बम ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली धमाके की जिम्मेदारी, कहा- प्रोटेक्शन मनी नहीं दी
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट के 2 आरोपी हिसार से गिरफ्तार, एनकाउंटर में पैरों में लगी गोली
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में ब्लास्ट की योजना, गैंगस्टर से ली एडवांस पेमेंट, चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में आरोपियों का खुलासा