रोहतास : बिहार के रोहतास में बड़ा हादसा हुआ है. जिले के डेहरी इलाके में विस्फोट हुआ है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. बताया जा रहा है एक कबाड़ी की दुकान में विस्फोट हुआ, जिससे शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर के नजदीक की है.
बैटरी में तार लगाने के दौरान हुआ हादसा : घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुभाष नगर के नजदीक नारायण कबाड़ी की दुकान में आज बैटरी में तार लगाने के दौरान बड़ी बैटरी विस्फोट कर गई. इस विस्फोट की चपेट में आने से औरंगाबाद के रहने वाले एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद सभी स्टाफ दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए.
''दुकान की बिजली गुल हो गई थी. इस दौरान मुकेश बैटरी में पंखे का तार जोड़कर पंखा चलाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान बड़ी बैटरी बिस्फोट कर गई तथा वह चपेट में आ गया.''- रामनारायण, कबाड़ दुकान का मालिक
औरंगाबाद का रहने वाला था मृतक : मृतक की पहचान औरंगाबाद के रहने वाले 35 वर्षीय मुकेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. मुकेश यहां 7-8 साल से कबाड़ी दुकान में ही काम करता था. हालांकि सूत्र बताते हैं कि कबाड़ की दुकान में एलपीजी सिलेंडर से, चोरी किए गए कार को गैस कटर से काटा जा रहा था. कार में भी एलपीजी सिलेंडर लगा था, तभी विस्फोट की घटना हो गई.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस : वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है. नगर थाना अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
''कबाड़ी दुकान में विस्फोटक होने की सूचना मिलने पर टीम के साथ घटना स्थल गया था. बैटरी में बिस्फोट होने के दौरान चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी.''- शिवेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें :-
रोहतास में बम ब्लास्ट से दहला इलाका, जांच के लिए पहुंची डॉग स्क्वॉयड की टीम
Blast in Bihar : बम धमाके से दहला वैशाली, कचरा चुनने वाले दो किशोर घायल
ब्लास्ट से दहला छपरा, 6 की मौत.. बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची