ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूल में बांटे एक्सपायरी बिस्किट, खाते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी - Kanpur News

यूपी के कानपुर में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. सरकारी स्कूल में स्टाफ ने खराब बिस्किट बांट दिए, जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.

कानपुर स्कूल में बिस्किट खाने से बच्चों की बिगड़ी तबीयत.
कानपुर स्कूल में बिस्किट खाने से बच्चों की बिगड़ी तबीयत. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 5:56 PM IST

कानपुर: पूरा देश जहां एक तरफ आजादी का जश्न मना रहा है. वहीं, कानपुर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक और स्टाफ ने ऐसा कारनामा कर दिया कि बच्चों की हालत बिगड़ गई. बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, शिक्षा विभाग से जुड़े आलाधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, बिल्हौर थाना क्षेत्र के राजेपुर सविलियन जूनियर विद्यालय में हाईस्कूल स्वतंत्रता दिवस को लेकर का आयोजन किया गया था. झंडा रोहण और सांस्कृितक कार्यक्रम के बाद बच्चों को बिस्किट वितरित किया गया था. जैसे ही बच्चों ने बिस्किट खाया तो उल्टी होने लगी. घर पहुंचने पर भी बच्चे उल्टी करते रहे. बच्चों की हालत बिगड़ने की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल लेकर भागे. जहां बच्चों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा बच्चों को जो बिस्किट वितरित किया गया, उसकी एक्सपायरी डेट खत हो चुकी थी.


एबीएसए रविकुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में बिस्किट खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली है. इस मामले में राजेपुर सविलियन स्कूल के प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके साथ ही व एक्सपायरी डेट बिस्कुट को लैब में जांच के लिए भेजा गया है. लैब रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि बच्चों की सेहत में सुधार बताया जा रहा है.

परिजनों ने बताया कि स्कूल से घर पहुंचते ही बच्चे उल्टी करने लगे. पूछने पर बच्चों ने बताया कि स्कूल में मिला बिस्किट खाया था. जब बिस्किट का पैकेट देखा गया तो वह एक्सपायरी डेट की निकली. स्कूल स्टाफ की लापरवाही से उनके बच्चों की तबीयत खराब हुई है.

इसे भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर दिलचस्प नजारे; राम जन्मभूमि थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर 'बजरंगबली' ने ली सलामी

कानपुर: पूरा देश जहां एक तरफ आजादी का जश्न मना रहा है. वहीं, कानपुर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक और स्टाफ ने ऐसा कारनामा कर दिया कि बच्चों की हालत बिगड़ गई. बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, शिक्षा विभाग से जुड़े आलाधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, बिल्हौर थाना क्षेत्र के राजेपुर सविलियन जूनियर विद्यालय में हाईस्कूल स्वतंत्रता दिवस को लेकर का आयोजन किया गया था. झंडा रोहण और सांस्कृितक कार्यक्रम के बाद बच्चों को बिस्किट वितरित किया गया था. जैसे ही बच्चों ने बिस्किट खाया तो उल्टी होने लगी. घर पहुंचने पर भी बच्चे उल्टी करते रहे. बच्चों की हालत बिगड़ने की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल लेकर भागे. जहां बच्चों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा बच्चों को जो बिस्किट वितरित किया गया, उसकी एक्सपायरी डेट खत हो चुकी थी.


एबीएसए रविकुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में बिस्किट खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली है. इस मामले में राजेपुर सविलियन स्कूल के प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके साथ ही व एक्सपायरी डेट बिस्कुट को लैब में जांच के लिए भेजा गया है. लैब रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि बच्चों की सेहत में सुधार बताया जा रहा है.

परिजनों ने बताया कि स्कूल से घर पहुंचते ही बच्चे उल्टी करने लगे. पूछने पर बच्चों ने बताया कि स्कूल में मिला बिस्किट खाया था. जब बिस्किट का पैकेट देखा गया तो वह एक्सपायरी डेट की निकली. स्कूल स्टाफ की लापरवाही से उनके बच्चों की तबीयत खराब हुई है.

इसे भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर दिलचस्प नजारे; राम जन्मभूमि थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर 'बजरंगबली' ने ली सलामी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.