गया: बागेश्वर धाम सरकार के नाम से चर्चित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर आज से तीन दिवसीय दौरे पर गया आ रहे हैं. बोधगया में उनका प्रवास होगा. हालांकि प्रशासन की ओर से उनको 'दिव्य दरबार' लगाने की इजाजत नहीं मिली है. ऐसे में वह जहां ठहरेंगे, उसी जगह से भागवत कथा करेंगे. ऑनलाइन तो हर कोई उनको सुन सकता है लेकिन दर्शन करने का 'सौभाग्य' उन चंद भक्तों को ही मिल पाएगा.
''बाबा बागेश्वर दो दिन के दौरे पर गया आ रहे हैं. गया प्रवास के दौरान वो ना ही दिव्य दरबार लगाएंगे, न ही प्रवचन करेंगे. बाबा के करीब 200 भक्त हैं, जिन पर पितृ दोष है, उनकी पूजा कराई जाएगी. देश और विदेश से भक्त शामिल होंगे. इन भक्तों के रहने और खाने पीने के लिए एक परिवार से 61 हजार राशि तय की गई है. 200 भक्त अपने परिवार संग सात दिन गया में रहेंगे. कुछ भक्तों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राशि कम भी की गई है.'' - केशव मेहता, बाबा बागेश्वर धाम, पीआरओ
दरबार में एंट्री के लिए रसीद कटवाना होगा: बाबा बागेश्वर का जबरदस्त क्रेज है. यही वजह है कि जहां भी उनका दरबार लगता है, उनके दर्शन पाने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ता है. बोधगया में भी भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है लेकिन इस बार एंट्री फीस इतनी ज्यादा है कि सभी लोगों के लिए उनसे मिल पाना मुमकिन नहीं दिख रहा है. जिस वजह से भक्त काफी निराश हैं. हालांकि जो व्यक्ति सक्षम है या जिसे लगता है कि बाबा के दर्शन से उनकी परेशानी दूर हो जाएगी और 'अच्छे दिन' शुरू हो जाएंगे, वह किसी खास तरह का एंट्री कार्ड बनवा रहे हैं.
कटवायी एंट्री पर्ची: बाबा से मिलने की आस लिए दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के देवरिया से आए गोवर्धन प्रसाद गोर्कस कहते हैं कि उन्होंने 54 हजार रुपये में पर्ची करवायी है. इस पर्ची के कारण उनको तुरंत एंट्री मिल गई. हालांकि यूपी के एक अन्य भक्त को होटल के बाहर ही रोक दिया गया, क्योंकि उसने एंट्री के लिए रसीद नहीं कटवाया था.
"मैं उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज से बागेश्वर धाम सरकार से मिलने आया हूं. यहां आने पर पता चला कि अंदर जाने के लिए पर्ची कटवाना पड़ता है. 54 हजार रुपये में मैंने रसीद कटवाया है, उसके बाद अंदर जाने दिया गया है. मेरे साथ आए कई लोगों को अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली, उन लोगों को बाहर ही रोक दिया गया है."- गोवर्धन प्रसाद गोर्कस, यूपी से आए श्रद्धालु
बाबा के स्वागत में शहर में लगे पोस्टर: बाबा बागेश्वर के स्वागत में बोधगया शहर को पोस्टर से पाट दिया गया है. वहीं, उनके भागवत कथा के लिए मंच तैयार है. पंडाल भी बनाया गया है ताकि कुछ भक्त उन्हें वहां बैठकर लाइव कार्यक्रम देख-सुन सकेंगे. भक्त ऑनलाइन भी कथा को सुन सकते हैं. वहीं जो लोग बाबा को सामने से देखना और सुनना चाहते हैं, उनके लिए एंट्री पास जरूरी है.
3 दिनों तक गया में रहेंगे बाबा: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज यानी 26 सितंबर को गया पहुंच रहे हैं. वह 27 और 28 सितंबर तक बोधगया प्रवास पर रहेंगे. बाबा अपने 200 अनुयायियों के साथ पिंडदान का कर्मकांड करेंगे. इसी बीच वह भागवत कथा भी करेंगे, जिसे सभी श्रद्धालु ऑनलाइन सुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: