ETV Bharat / state

खास पर्ची वालों को ही मिलेगी 'बाबा के दरबार' में एंट्री! इस दिन बिहार आ रहे धीरेंद्र शास्त्री - BABA BAGESHWAR - BABA BAGESHWAR

Baba Bageshwar On Gaya Visit: पर्ची वाले बाबा यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आज से बोधगया में दरबार लगेगा. हालांकि गरीब भक्त के लिए इस बार उनका दर्शन कर पाना दुर्लभ होगा, क्योंकि खास पर्ची वालों को ही उनसे मिलने की अनुमति होगी. पढ़ें पीरी खबर-

Baba Bageshwar On Gaya Visit
बोधगया में लगेगा बाबा बागेश्वर का दरबार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2024, 12:56 PM IST

गया: बागेश्वर धाम सरकार के नाम से चर्चित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर आज से तीन दिवसीय दौरे पर गया आ रहे हैं. बोधगया में उनका प्रवास होगा. हालांकि प्रशासन की ओर से उनको 'दिव्य दरबार' लगाने की इजाजत नहीं मिली है. ऐसे में वह जहां ठहरेंगे, उसी जगह से भागवत कथा करेंगे. ऑनलाइन तो हर कोई उनको सुन सकता है लेकिन दर्शन करने का 'सौभाग्य' उन चंद भक्तों को ही मिल पाएगा.

''बाबा बागेश्वर दो दिन के दौरे पर गया आ रहे हैं. गया प्रवास के दौरान वो ना ही दिव्य दरबार लगाएंगे, न ही प्रवचन करेंगे. बाबा के करीब 200 भक्त हैं, जिन पर पितृ दोष है, उनकी पूजा कराई जाएगी. देश और विदेश से भक्त शामिल होंगे. इन भक्तों के रहने और खाने पीने के लिए एक परिवार से 61 हजार राशि तय की गई है. 200 भक्त अपने परिवार संग सात दिन गया में रहेंगे. कुछ भक्तों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राशि कम भी की गई है.'' - केशव मेहता, बाबा बागेश्वर धाम, पीआरओ

तीन दिनों तक बोधगया में रहेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (ETV Bharat)

दरबार में एंट्री के लिए रसीद कटवाना होगा: बाबा बागेश्वर का जबरदस्त क्रेज है. यही वजह है कि जहां भी उनका दरबार लगता है, उनके दर्शन पाने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ता है. बोधगया में भी भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है लेकिन इस बार एंट्री फीस इतनी ज्यादा है कि सभी लोगों के लिए उनसे मिल पाना मुमकिन नहीं दिख रहा है. जिस वजह से भक्त काफी निराश हैं. हालांकि जो व्यक्ति सक्षम है या जिसे लगता है कि बाबा के दर्शन से उनकी परेशानी दूर हो जाएगी और 'अच्छे दिन' शुरू हो जाएंगे, वह किसी खास तरह का एंट्री कार्ड बनवा रहे हैं.

BABA BAGESHWAR
बाबा बागेश्वर के स्वागत में लगे पोस्टर (ETV Bharat)

कटवायी एंट्री पर्ची: बाबा से मिलने की आस लिए दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के देवरिया से आए गोवर्धन प्रसाद गोर्कस कहते हैं कि उन्होंने 54 हजार रुपये में पर्ची करवायी है. इस पर्ची के कारण उनको तुरंत एंट्री मिल गई. हालांकि यूपी के एक अन्य भक्त को होटल के बाहर ही रोक दिया गया, क्योंकि उसने एंट्री के लिए रसीद नहीं कटवाया था.

BABA BAGESHWAR
54 हजार देकर कटवायी एंट्री की पर्ची (ETV Bharat)

"मैं उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज से बागेश्वर धाम सरकार से मिलने आया हूं. यहां आने पर पता चला कि अंदर जाने के लिए पर्ची कटवाना पड़ता है. 54 हजार रुपये में मैंने रसीद कटवाया है, उसके बाद अंदर जाने दिया गया है. मेरे साथ आए कई लोगों को अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली, उन लोगों को बाहर ही रोक दिया गया है."- गोवर्धन प्रसाद गोर्कस, यूपी से आए श्रद्धालु

BABA BAGESHWAR
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar एक्स हैंडल)

बाबा के स्वागत में शहर में लगे पोस्टर: बाबा बागेश्वर के स्वागत में बोधगया शहर को पोस्टर से पाट दिया गया है. वहीं, उनके भागवत कथा के लिए मंच तैयार है. पंडाल भी बनाया गया है ताकि कुछ भक्त उन्हें वहां बैठकर लाइव कार्यक्रम देख-सुन सकेंगे. भक्त ऑनलाइन भी कथा को सुन सकते हैं. वहीं जो लोग बाबा को सामने से देखना और सुनना चाहते हैं, उनके लिए एंट्री पास जरूरी है.

BABA BAGESHWAR
बाबा बागेश्वर (Bageshwar Dham Sarkar एक्स हैंडल)

3 दिनों तक गया में रहेंगे बाबा: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज यानी 26 सितंबर को गया पहुंच रहे हैं. वह 27 और 28 सितंबर तक बोधगया प्रवास पर रहेंगे. बाबा अपने 200 अनुयायियों के साथ पिंडदान का कर्मकांड करेंगे. इसी बीच वह भागवत कथा भी करेंगे, जिसे सभी श्रद्धालु ऑनलाइन सुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

आज से तीन दिवसीय दौरे पर बाबा बागेश्वर, स्वागत के लिए पोस्टर बैनर से पटा बोधगया, बड़ा पंडाल बनकर तैयार - Baba Bageshwar

पिंडदान करने के लिए कल गया आएंगे बाबा बागेश्वर, इस वजह से नहीं लगा पाएंगे 'दिव्य दरबार' - Baba Bageshwar

एक बार फिर बिहार आ रहे हैं बाबा बागेश्वर, गया में लगेगा 'दरबार'.. जानें पूरा शेड्यूल - Baba Bageshwar

Bageshwar Baba: 'गया की पावन माटी अपने शरीर पर लगाकर प्रणाम करता हूं..' बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम संपन्न

Baba Bageshwar: बोधगया में होटल के जिस कमरे में ठहरे थे बाबा बागेश्वर, वो बन गया भक्तों का तीर्थस्थल!

Bageshwar Baba : 'किसी भी श्रेणी के हों गया आना ही पड़ेगा, प्रभु श्री राम को भी पिता की आत्मशांति के लिए आना पड़ा'

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर ने देखा पंडों के सैकड़ों साल का बही खाता, पूर्वज सेतु लाल गर्ग ने किया था पिंडदान

गया: बागेश्वर धाम सरकार के नाम से चर्चित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर आज से तीन दिवसीय दौरे पर गया आ रहे हैं. बोधगया में उनका प्रवास होगा. हालांकि प्रशासन की ओर से उनको 'दिव्य दरबार' लगाने की इजाजत नहीं मिली है. ऐसे में वह जहां ठहरेंगे, उसी जगह से भागवत कथा करेंगे. ऑनलाइन तो हर कोई उनको सुन सकता है लेकिन दर्शन करने का 'सौभाग्य' उन चंद भक्तों को ही मिल पाएगा.

''बाबा बागेश्वर दो दिन के दौरे पर गया आ रहे हैं. गया प्रवास के दौरान वो ना ही दिव्य दरबार लगाएंगे, न ही प्रवचन करेंगे. बाबा के करीब 200 भक्त हैं, जिन पर पितृ दोष है, उनकी पूजा कराई जाएगी. देश और विदेश से भक्त शामिल होंगे. इन भक्तों के रहने और खाने पीने के लिए एक परिवार से 61 हजार राशि तय की गई है. 200 भक्त अपने परिवार संग सात दिन गया में रहेंगे. कुछ भक्तों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राशि कम भी की गई है.'' - केशव मेहता, बाबा बागेश्वर धाम, पीआरओ

तीन दिनों तक बोधगया में रहेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (ETV Bharat)

दरबार में एंट्री के लिए रसीद कटवाना होगा: बाबा बागेश्वर का जबरदस्त क्रेज है. यही वजह है कि जहां भी उनका दरबार लगता है, उनके दर्शन पाने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ता है. बोधगया में भी भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है लेकिन इस बार एंट्री फीस इतनी ज्यादा है कि सभी लोगों के लिए उनसे मिल पाना मुमकिन नहीं दिख रहा है. जिस वजह से भक्त काफी निराश हैं. हालांकि जो व्यक्ति सक्षम है या जिसे लगता है कि बाबा के दर्शन से उनकी परेशानी दूर हो जाएगी और 'अच्छे दिन' शुरू हो जाएंगे, वह किसी खास तरह का एंट्री कार्ड बनवा रहे हैं.

BABA BAGESHWAR
बाबा बागेश्वर के स्वागत में लगे पोस्टर (ETV Bharat)

कटवायी एंट्री पर्ची: बाबा से मिलने की आस लिए दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के देवरिया से आए गोवर्धन प्रसाद गोर्कस कहते हैं कि उन्होंने 54 हजार रुपये में पर्ची करवायी है. इस पर्ची के कारण उनको तुरंत एंट्री मिल गई. हालांकि यूपी के एक अन्य भक्त को होटल के बाहर ही रोक दिया गया, क्योंकि उसने एंट्री के लिए रसीद नहीं कटवाया था.

BABA BAGESHWAR
54 हजार देकर कटवायी एंट्री की पर्ची (ETV Bharat)

"मैं उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज से बागेश्वर धाम सरकार से मिलने आया हूं. यहां आने पर पता चला कि अंदर जाने के लिए पर्ची कटवाना पड़ता है. 54 हजार रुपये में मैंने रसीद कटवाया है, उसके बाद अंदर जाने दिया गया है. मेरे साथ आए कई लोगों को अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली, उन लोगों को बाहर ही रोक दिया गया है."- गोवर्धन प्रसाद गोर्कस, यूपी से आए श्रद्धालु

BABA BAGESHWAR
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar एक्स हैंडल)

बाबा के स्वागत में शहर में लगे पोस्टर: बाबा बागेश्वर के स्वागत में बोधगया शहर को पोस्टर से पाट दिया गया है. वहीं, उनके भागवत कथा के लिए मंच तैयार है. पंडाल भी बनाया गया है ताकि कुछ भक्त उन्हें वहां बैठकर लाइव कार्यक्रम देख-सुन सकेंगे. भक्त ऑनलाइन भी कथा को सुन सकते हैं. वहीं जो लोग बाबा को सामने से देखना और सुनना चाहते हैं, उनके लिए एंट्री पास जरूरी है.

BABA BAGESHWAR
बाबा बागेश्वर (Bageshwar Dham Sarkar एक्स हैंडल)

3 दिनों तक गया में रहेंगे बाबा: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज यानी 26 सितंबर को गया पहुंच रहे हैं. वह 27 और 28 सितंबर तक बोधगया प्रवास पर रहेंगे. बाबा अपने 200 अनुयायियों के साथ पिंडदान का कर्मकांड करेंगे. इसी बीच वह भागवत कथा भी करेंगे, जिसे सभी श्रद्धालु ऑनलाइन सुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

आज से तीन दिवसीय दौरे पर बाबा बागेश्वर, स्वागत के लिए पोस्टर बैनर से पटा बोधगया, बड़ा पंडाल बनकर तैयार - Baba Bageshwar

पिंडदान करने के लिए कल गया आएंगे बाबा बागेश्वर, इस वजह से नहीं लगा पाएंगे 'दिव्य दरबार' - Baba Bageshwar

एक बार फिर बिहार आ रहे हैं बाबा बागेश्वर, गया में लगेगा 'दरबार'.. जानें पूरा शेड्यूल - Baba Bageshwar

Bageshwar Baba: 'गया की पावन माटी अपने शरीर पर लगाकर प्रणाम करता हूं..' बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम संपन्न

Baba Bageshwar: बोधगया में होटल के जिस कमरे में ठहरे थे बाबा बागेश्वर, वो बन गया भक्तों का तीर्थस्थल!

Bageshwar Baba : 'किसी भी श्रेणी के हों गया आना ही पड़ेगा, प्रभु श्री राम को भी पिता की आत्मशांति के लिए आना पड़ा'

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर ने देखा पंडों के सैकड़ों साल का बही खाता, पूर्वज सेतु लाल गर्ग ने किया था पिंडदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.