ETV Bharat / state

राज्य बजट से भरतपुर वासियों को आस: घना को मिले पांचना बांध से पानी, रोजगार के लिए स्थापित हों उद्योग - Rajasthan Budget 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 9, 2024, 6:36 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 7:53 PM IST

भजनलाल सरकार का बजट बुधवार को आने वाला है. भरतपुर वासियों को उम्मीद है ​कि इस बार घना को पांचना बांध से ​पानी मिलने की घोषणा हो. साथ ही यहां उद्योग लगा जाएं, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके.

expectation of locals of Bharatpur
राज्य बजट से भरतपुर वासियों को उम्मीदें (ETV Bharat Bharatpur)
भरतपुर वासियों को क्या हैं बजट से उम्मीदें (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार कल अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर के लोगों को इस बजट से खास उम्मीदें हैं. भरतपुर के लोगों को उम्मीद है कि जो घोषणा वर्षों से नहीं हुईं, वो इस बजट में हो सकती है. क्योंकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने गृह जिले की जरूरतों को भलीभांति जानते हैं. यही वजह है कि लोगों को इस बजट में वर्षों से जलसंकट झेल रहे विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए पांचना बांध से पानी उपलब्ध कराने को लेकर घोषणा होने की उम्मीद है. साथ ही जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नए उद्योग स्थापित कराने की दिशा में भी घोषणा की आस है.

घना के फॉरेस्ट गार्ड हरदेव कुंतल का कहना है कि उद्यान लंबे समय से जल संकट झेल रहा है. गोवर्धन ड्रेन से पानी लेकर काम चलाया जा रहा है, लेकिन हकीकत में गोवर्धन ड्रेन का पानी प्रदूषित है. इसका दुष्प्रभाव यहां के हैबिटाट पर पड़ रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं और वो इस समस्या से भलीभांति परिचित हैं. उन्होंने कई बार घना को पांचना बांध से पानी उपलब्ध कराने की मंशा भी जताई है. ऐसे में भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट में पांचना बांध के पानी को लेकर घोषणा होने की उम्मीद है.

पढ़ें: भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट कल 11 बजे होगा पेश, इन वर्गों पर रह सकता है फोकस - Rajasthan Budget 2024

शहर के व्यवसाई राकेश मित्तल का कहना है कि घना में यदि पांचना बांध का पानी मिलना शुरू हो जाएगा तो ये फिर से जीवंत हो जाएगा. यहां फिर से ज्यादा पक्षी और पर्यटक आना शुरू हो जाएंगे, जिससे यहां के पर्यटन व्यवसाय को भी पंख लगेंगे. मित्तल का कहना है कि शहर की ऐतिहासिक सुजान गंगा नहर की स्थिति भी लंबे समय से खराब है. लोहागढ़ किले के चारों तरफ फैली इस नहर का ऐतिहासिक महत्व है. इस बजट में सुजान गंगा नहर को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा होने की उम्मीद है.

पढ़ें: कल पेश होगा राजस्थान सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट, भीलवाड़ा के बाशिंदों की बजट से ये उम्मीदें... - Rajasthan Government Budget 2024

उद्योग स्थापित हों: राकेश मित्तल और महावीर सिंह ने कहा कि जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी काम होना चाहिए. भरतपुर में टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री के अलावा कोई बड़ी फैक्ट्री या इंडस्ट्री नहीं है. डालमिया उद्योग भी बंद पड़ा है. ऐसे में भरतपुर में युवाओं को रोजगार मिल सके, इसलिए यहां बड़े उद्योग स्थापित कराने की जरूरत है. महावीर सिंह का कहना है कि इस बार के बजट में जिले के विकास को लेकर भी घोषणाएं होने की उम्मीद है. सड़कें और बेहतर बनें. किसानों को दिन में 6 घंटे बिजली मिले. साथ ही शहर का प्रमुख सारस चौराहा सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट है. यहां ओवरब्रिज की सख्त जरूरत है.

भरतपुर वासियों को क्या हैं बजट से उम्मीदें (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार कल अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर के लोगों को इस बजट से खास उम्मीदें हैं. भरतपुर के लोगों को उम्मीद है कि जो घोषणा वर्षों से नहीं हुईं, वो इस बजट में हो सकती है. क्योंकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने गृह जिले की जरूरतों को भलीभांति जानते हैं. यही वजह है कि लोगों को इस बजट में वर्षों से जलसंकट झेल रहे विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए पांचना बांध से पानी उपलब्ध कराने को लेकर घोषणा होने की उम्मीद है. साथ ही जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नए उद्योग स्थापित कराने की दिशा में भी घोषणा की आस है.

घना के फॉरेस्ट गार्ड हरदेव कुंतल का कहना है कि उद्यान लंबे समय से जल संकट झेल रहा है. गोवर्धन ड्रेन से पानी लेकर काम चलाया जा रहा है, लेकिन हकीकत में गोवर्धन ड्रेन का पानी प्रदूषित है. इसका दुष्प्रभाव यहां के हैबिटाट पर पड़ रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं और वो इस समस्या से भलीभांति परिचित हैं. उन्होंने कई बार घना को पांचना बांध से पानी उपलब्ध कराने की मंशा भी जताई है. ऐसे में भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट में पांचना बांध के पानी को लेकर घोषणा होने की उम्मीद है.

पढ़ें: भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट कल 11 बजे होगा पेश, इन वर्गों पर रह सकता है फोकस - Rajasthan Budget 2024

शहर के व्यवसाई राकेश मित्तल का कहना है कि घना में यदि पांचना बांध का पानी मिलना शुरू हो जाएगा तो ये फिर से जीवंत हो जाएगा. यहां फिर से ज्यादा पक्षी और पर्यटक आना शुरू हो जाएंगे, जिससे यहां के पर्यटन व्यवसाय को भी पंख लगेंगे. मित्तल का कहना है कि शहर की ऐतिहासिक सुजान गंगा नहर की स्थिति भी लंबे समय से खराब है. लोहागढ़ किले के चारों तरफ फैली इस नहर का ऐतिहासिक महत्व है. इस बजट में सुजान गंगा नहर को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा होने की उम्मीद है.

पढ़ें: कल पेश होगा राजस्थान सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट, भीलवाड़ा के बाशिंदों की बजट से ये उम्मीदें... - Rajasthan Government Budget 2024

उद्योग स्थापित हों: राकेश मित्तल और महावीर सिंह ने कहा कि जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी काम होना चाहिए. भरतपुर में टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री के अलावा कोई बड़ी फैक्ट्री या इंडस्ट्री नहीं है. डालमिया उद्योग भी बंद पड़ा है. ऐसे में भरतपुर में युवाओं को रोजगार मिल सके, इसलिए यहां बड़े उद्योग स्थापित कराने की जरूरत है. महावीर सिंह का कहना है कि इस बार के बजट में जिले के विकास को लेकर भी घोषणाएं होने की उम्मीद है. सड़कें और बेहतर बनें. किसानों को दिन में 6 घंटे बिजली मिले. साथ ही शहर का प्रमुख सारस चौराहा सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट है. यहां ओवरब्रिज की सख्त जरूरत है.

Last Updated : Jul 9, 2024, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.