जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र भरतपुर लोकसभा सीट से भाजपा को कड़े मुकाबले में पटखनी देकर संजना जाटव सबसे कम उम्र की सांसद बनी हैं. चुनाव जीतने के बाद आज बुधवार को संजना जाटव अपने समर्थकों के साथ जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम पहुंची, जहां उन्होंने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की. गोविंद सिंह डोटासरा ने उन्हें जीत की बधाई दी. यहां ईटीवी भारत से खास बातचीत में संजना जाटव ने कहा है कि संसद पहुंचकर वे सबसे पहले जाट आरक्षण का मुद्दा उठाएंगी.
संजना जाटव ने अपना चुनावी अनुभव बताते हुए कहा कि उनके लिए यह चुनाव काफी कठिन था, लेकिन भरतपुर में जनता ने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ा है. इसके लिए जनता जनार्दन को बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने कहा कि उनके साथ जनता थी. जनता ने चुनाव लड़ा है. आमजन ने चुनाव लड़ा है. उन्होंने चुनाव में समर्थन और सहयोग के लिए पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और नेमसिंह फौजदार का भी आभार जताया. संजना जाटव ने कहा कि इन लोगों ने जी-जान से चुनाव लड़ा है. उनका बहुत-बहुत आभार.
जाट आरक्षण की मांग को लेकर कही यह बात : उन्होंने आगे कहा कि भरतपुर में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जाट आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चला. समाज के लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार पर बेरुखी का आरोप लगाते हुए भाजपा को वोट नहीं देने का संकल्प लिया था. इसके लिए बाकायदा एक मुहिम चली और लोगों को गंगाजल हाथ में लेकर शपथ दिलाई गई. संजना जाटव ने कहा कि इस मुहिम का लोकसभा चुनाव पर गहरा असर पड़ा है. एक तरह से उन सभी ने ही यह चुनाव लड़ा है. अब जब जनता ने उन्हें मौका दिया है तो सबसे पहले संसद में जाट आरक्षण का मुद्दा ही उठाएंगी.
जनता ने दोगुना प्यार-आशीर्वाद दिया : संजना जाटव ने कहा कि कम उम्र में जनता ने उन पर भरोसा जताया है. इसके लिए जनता का बहुत-बहुत आभार. एक तरह से जनता ने उन्हें दुबारा मौका दिया है. विधानसभा चुनाव में महज 409 वोट के अंतर से चुनाव हारने के बाद अब जनता ने लोकसभा का चुनाव जिताकर सांसद बनाया है. इस बार जनता ने दोगुना प्यार और आशीर्वाद दिया है.
इसे भी पढ़ें : जीत के बाद डीजे पर समर्थकों संग झूमी नवनिर्वाचित सांसद संजना जाटव, देखें VIDEO - Sanjana Jatav Dances On DJ
कठूमर से 409 वोट से हारी थीं विधानसभा चुनाव : दरअसल, संजना जाटव अलवर जिले के कठूमर तहसील के समूंची गांव की रहने वाली हैं. भरतपुर के भुसावर में उनका पीहर है. वह अलवर जिला परिषद की सदस्य भी रही हैं. प्रदेश में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें कठूमर से प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने मजबूती से चुनाव लड़ा लेकिन महज 409 वोट के अंतर से वह चुनाव हार गई थीं. इसके बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें भरतपुर संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा था.
रामस्वरूप कोली को 53 हजार वोटों से हराया : लोकसभा चुनाव में संजना जाटव को कांग्रेस ने युवा प्रत्याशी के तौर पर भरतपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा. एससी वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के रामस्वरूप कोली से था. संजना जाटव को इस चुनाव में 5,79,890 वोट मिले, जबकि भाजपा के रामस्वरूप कोली को 5,27,907 वोट मिले हैं.